alt="" width="300" height="189" /> टिस्को अप्रेंटिस 1971 बैच के गोल्डन जुबिली समारोह की जानकारी देते सदस्य[/caption] Jamshedpur: टिस्को अप्रेंटिस 1971 बैच का गोल्डन जुबिली समारोह 20 दिसंबर को साकची स्टील हाऊस में आयोजित किया गया है. टिस्को अप्रेंटिस एसोसिएशन के अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार झा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसमें सभी सदस्य सपत्नीक भाग लेंगे. सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलने वाले कार्यक्रम में बैच को प्रशिक्षण देने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान पुरानी यादें साझा की जाएंगीं. 1971 बैच के अप्रेंटिस टिस्को से रिटायर होने के बाद एसोसिएशन के माध्यम से आपस में जुड़े हुए हैं.
इस दुनिया में नहीं रहे साथियों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
`71 बैच के कई सदस्य जो अब इस दुनिया में नहीं रहे उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. कार्यक्रम में सभी सदस्य पुरानी यादों के साथ-साथ रिटायरमेंट के बाद अपने जीवन की गतिविधियों के बारे में भी एक दूसरे को बताएंगे. इस तरह का आयोजन पहली बार किया जा रहा है. दिनभर चलने वाले कार्यक्रम में सदस्यों के मनोरंजन के लिए म्यूजिकल चेयर, इन आउट, तेज चाल जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा. विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा. विदेशों में बसे `71 बैच के कई सदस्य विशेष रूप से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह गोल्डन जुबिली समारोह `71बैच से जुड़े लोगों को आपस में जोड़ने का एक मंच प्रदान करेगा.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment