इस पर राहुल गांधी ने गुरुवार को नवजीवन की एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए EPF अकाउंट को लेकर सरकार को घेरा . कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर लिखा कि आपकी नौकरी गयी और EPF अकाउंट बंद करना पड़ा. केंद्र सरकार के रोज़गार मिटाओ अभियान की एक और उपलब्धि! राहुल गांधी ने ट्वीट के साथ नवजीवन की खबर को शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है कि कोरोना महामारी के दौरान लाखों कर्मचारी बेरोजगार हो गये. पिछले 9 महीने में 71 लाख ईपीएफ खाते बंद हुए हैं. इसे भी पढ़ें : रक्तरंजित">https://lagatar.in/west-bengal-bjp-and-tmcs-violent-clashes-in-nandigram-hit-on-the-head-of-bjp-worker-in-front-of-dharmendra-pradhan/39088/">रक्तरंजितआपकी नौकरी गयी और EPF अकाउंट बंद करना पड़ा। केंद्र सरकार के रोज़गार मिटाओ अभियान की एक और उपलब्धि! pic.twitter.com/MSxyvMeot8
">https://t.co/MSxyvMeot8">pic.twitter.com/MSxyvMeot8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March">https://twitter.com/RahulGandhi/status/1372402089435885569?ref_src=twsrc%5Etfw">March
18, 2021
हो रहा है पश्चिम बंगाल में चुनाव, नंदीग्राम में भाजपा और टीएमसी की हिंसक झड़प, धर्मेंद्र प्रधान के सामने भाजपा कार्यकर्ता का सिर फोड़ा
पढ़े-लिखे युवा नौकरी के लिए भटक रहे है
इससे पहले एक अन्य ट्वीट में राहुल ने लिखा कि पढ़े-लिखे युवा नौकरी के लिए भटक रहे है. ऐसा लग रहा है कि सरकार असली डिग्री वाले OBC-SC-ST को प्रताड़ित कर रही. उन्होंने इस ट्वीट के साथ एक रिपोर्ट शेयर की थी, जिसमें IIT, NIT जैसे संस्थानों में खाली पदों का जिक्र था.आज के बिहार में नौकरी मेहनत से पायी नहीं जाती : राजद
इसी क्रम में युवा राष्ट्रीय जनता दल ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज़ कसा है. राजद ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक लड़का कह रहा है इस बार अच्छा रिज़ल्ट आयेगा, मेरा फिक्स है इस बार 92% आयेगा. इस पर पत्रकार कहते हैं कोई सवाल बताइये जो आपको याद हो, तो छात्र कहता है, मेरा तो सेटिंग है. राजद ने वीडियो शेयर कर लिखा, आज के बिहार में नौकरी मेहनत से पायी नहीं जाती है! उसे मोटी रकम देकर खरीदना पड़ता है! सौजन्य: नीतीश कुमार सरकार इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/mamta-targeted-the-bjp-at-the-west-midnapore-rally-said-they-are-coming-here-to-loot-votes-we-are-working-to-help-the-farmers-and-the-poor/39062/">ममताने पश्चिमी मिदनापुर रैली में भाजपा पर साधा निशाना, कहा, वे यहां वोट लूटने आ रहे हैं, हम किसानों, गरीबों की मदद में जुटे हैं
Leave a Comment