Search

राज्य पुलिस सेवा के 71 पुलिस अफसरों को नहीं मिल पा रही प्रोन्नति

Saurav Singh Ranchi : राज्य पुलिस सेवा के 71 पुलिस अफसरों को प्रोन्नति नहीं मिल पा रही है. इनमें सीनियर डीएसपी के 34, एएसपी के 13 और आईपीएस रैंक में 24 पदों पर राज्य पुलिस सेवा के पुलिस अफसरों को प्रोन्नति नहीं मिल पा रही है. जानकारी के अनुसार झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के द्वितीय बैच की वजह से राज्य पुलिस सेवा के अफसरों की प्रोन्नति का मामला फंस गया है. जेपीएससी द्वितीय बैच के सात अफसरों में से सिर्फ दो अफसर अरविंद कुमार और विजय आशीष कुजूर की सेवा संपुष्ट हो पाई है, जबकि पांच अफसरों की सेवा अब तक संपुष्ट नहीं हो पाई है. स्थिति यह है कि राज्य पुलिस सेवा के 71 पुलिस अफसरों को प्रोन्नति नहीं मिल पा रही है. इसे भी पढ़ें - क्या">https://lagatar.in/are-modi-shah-weakening/93455/">क्या

मोदी-शाह कमजोर पड़ रहे! यूपी, कर्नाटक, गुजरात, त्रिपुरा व गोवा के हाल यही बता रहे

राज्य में सीनियर डीएसपी के कुल 34 पद खाली है

राज्य में सीनियर डीएसपी के कुल 34 पद खाली हैं. इनमें जेनरल के 26, एसटी के 06 और एससी के 04 पद खाली  है. इसी तरह से राज्य में एडिशनल एसपी के कुल 39 पद हैं. जिनमें से 26 पद खाली हैं. बताया जा रहा है कि द्वितीय सिविल सेवा के मामले में चल रही जांच की वजह से ही उन्हें प्रोन्नति नहीं मिल पा रही है.

राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के मनोबल पर पड़ रहा असर

दूसरी ओर द्वितीय सिविल सेवा के माध्यम से राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर बने लोगों के विरुद्ध भी जांच कर चल रही है. इसके बावजूद उन्हें सशर्त प्रोन्नति दी जा चुकी है. ऐसे में राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को भी उसी तर्ज पर सरकार चाहे तो प्रोन्नति दे सकती है, लेकिन यह नीतिगत मामला है, और विभाग को ही इसका फैसला कर विभागीय मंत्री सह मुख्य मंत्री से इजाजत लेनी होगी. वैसे विभाग चाहे तो जिनके विरुद्ध जांच चल रही है उन्हें छोड़कर अर्थात बाइपास कर अन्य सक्षम लोगों को प्रोन्नति दी जा सकती है. लेकिन प्रोन्नति नहीं मिलने से कहीं न कहीं राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के मनोबल पर असर पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें -गोविंदपुर-">https://lagatar.in/in-govindpur-chandankiyari-line-businessmen-and-raiyats-are-bringing-obstacles-help-will-be-sought-from-dhanbad-dc/93452/">गोविंदपुर-

चंदनकियारी लाइन में व्यवसायी और रैयत पहुंचा रहे है बाधा, धनबाद डीसी से मांगी जायेगी मदद

आठ साल की सेवा पूरी होने पर आईपीएस रैंक में प्रोन्नति मिलती है

राज्य पुलिस सेवा में पांच वर्ष की सेवा करने पर सीनियर डीएसपी रैंक में प्रोन्नति मिलती है और सात साल की सेवा पूरी होने पर एएसपी रैंक के पद पर प्रोन्नति मिलती है. इसके बाद आठ साल की सेवा पूरी होने पर पद खाली रहने की स्थिति में यूपीएससी के माध्यम से आईपीएस रैंक में प्रोन्नति मिलती है. समय पूरा होने पर भी प्रोन्नति नहीं मिलने से संबंधित डीएसपी को वेतनमान में भी नुकसान हो रहा है. प्रोन्नति मिलने से उनका वेतनमान 5400 ग्रेड पे के माध्यम से 73000 मिल रहा है, जबकि उन्हें प्रोन्नति मिलने पर 6600 का ग्रेड पे मिलता और इससे उन्हें 930200 रुपए मिलते. इसे भी पढ़ें -कोविड">https://lagatar.in/covid-19-rahul-gandhi-releases-white-paper-says-third-wave-is-sure-to-come-warns-modi-government/93463/">कोविड

19 : राहुल गांधी ने व्हाइट पेपर जारी कर कहा, तीसरी लहर का आना तय, मोदी सरकार को चेताया

राज्य में पहली बार आईपीएस रैंक में 24 वैकेंसी

झारखंड में यह पहली बार जबकि राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस रैंक में 24 वैकेंसी है. राज्य में राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस रैंक में प्रोन्नति से आईपीएस बने अफसरों के लिए कुल 45 पद चिंहित हैं. इनमें से 21 पद पर ही अफसर तैनात हैं अन्य 24 पद अफसर नहीं हो पाने की वजह से खाली हैं. अगर राज्य पुलिससेवा के अफसर को नियमानुसार प्रोन्नति मिलती है तो राज्य को एक साथ 24 आईपीएस अफसर मिल सकते हैं. इससे कहीं न कहीं पुलिस की व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें -RBI">https://lagatar.in/revealed-in-rbi-report-people-are-keeping-cash-at-home-instead-of-banks-during-corona-period/93461/">RBI

रिपोर्ट में खुलासा, कोरोना काल में बैंकों की जगह लोग घर में रख रहे कैश

जेपीएससी के साथ बोर्ड की बैठक हो चुकी है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य पुलिस सेवा के अफसरों को प्रोन्नति देने के लिए बीते साल दिसंबर 2020 में ही जेपीएससी के साथ बोर्ड की बैठक हो चुकी है. राज्य सरकार द्वारा दिसंबर में ही सभी प्रकार की सेवाओं में प्रोन्नति पर रोक लगाने की वजह भी प्रोन्नति बाधित है. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार द्वारा प्रोन्नति पर से रोक हटाने के बाद कोई न कोई हल निकाला जाएगा. इसे भी पढ़ें -खूंटी">https://lagatar.in/khunti-bumper-yield-of-mango-buyers-are-not-available-mangoes-are-scattered-on-the-road/93443/">खूंटी

: आम की बंपर पैदावार, नहीं मिल रहे खरीदार, सड़क पर बिखरे पड़े है आम [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp