13 की जगह तीन कर्मचारियों के जिम्मे है काम
[caption id="attachment_149631" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="182" /> कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी.[/caption] जिला उपभोक्ता निवारण फोरम, पूर्वी सिंहभूम में अध्यक्ष और सदस्य समेत कुल 13 पद सृजित किए गए हैं. लेकिन वर्तमान में यहां तीन कर्मचारी ही कार्यरत हैं. इसमें क्लर्क नीतू पांडेय, पिऊन मोनिका लकड़ा और स्टेनो (हिन्दी) प्रदीप कुमार शामिल हैं. जिलास्तर से एनआईसी से एक कंप्यूटर आॉपरेटर रखा गया है. 2017 में फोरम की सदस्य एनिसेन गुप्ता और जेबी सिंह सेवानिवृत्त हो गए. उसके दो वर्ष बाद अध्यक्ष (न्यायाधीश) पंकज कुमार भी सेवानिवृत्त हो गए. कार्यालय की लिपिक नीतू पांडेय ने बताया कि अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति को लेकर विभागीय सचिव से पत्राचार किया है, लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि नियुक्ति और बहाली का मामला सरकार के स्तर का है. यहां अध्यक्ष का एक पद, सदस्य का दो, क्लर्क चार, हिन्दी स्टेनो एक, पिऊन तीन, रात्रि गार्ड एक का पद है. लेकिन एक क्लर्क, एक पिऊन और एक हिन्दी स्टेनो यहां कार्यरत हैं.
Leave a Comment