निरसा : गुरु नानक देव जी के 552 वें प्रकाश उत्सव निरसा गुरुद्वारा में धूमधाम के साथ मनाया गया. 72 घंटे से चल रहे गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ की समाप्ति हो गई. समाप्ति के बाद गुरुद्वारा प्रांगण में गुरु नानक देव जी का भव्य दीवान सजाया गया, जहां शीशगंज गुरुद्वारा दिल्ली के मुख्य ग्रंथी भाई अंग्रेज सिंह द्वारा कथा वाचन किया गया एवं भाई लवप्रीत सिंह भंगू एवं उनकी टीम द्वारा सबद कीर्तन किया गया. कार्यक्रम में हजारों लोगों ने लंगर चखा. कार्यक्रम में निरसा गुरुद्वारा के साथ गोविंदपुर, कुमारधुबी, बर्नपुर, आसनसोल, गोविंदनगर सहित बड़ी संख्या में झारखंड और बंगाल के सिख़ संगत का जुटान हुआ. पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, मनजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. यह भी पढ़ें : गुरु">https://lagatar.in/many-programs-organized-on-guru-nanak-jayanti/">गुरु
नानक जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित [wpse_comments_template]
प्रकाशोत्सव में गुरु ग्रंथ साहिब के 72 घंटे का पाठ

Leave a Comment