जींस पर प्रियंका गांधी ने शेयर की पीएम मोदी और मोहन भागवत की तस्वीरें
पश्चिम बंगाल में विशिष्ट स्थानों पर इन्हें तैनात किया जायेगा
पश्चिम बंगाल में विशिष्ट स्थानों पर इन्हें तैनात किया जायेगा. कुलदीप सिंह ने कहा कि 725 कंपनियों में से 350-370 सीआरपीएफ की होंगी. प्रत्येक कंपनी की परिचालन शक्ति 72 टुकड़ी है. पश्चिम बंगाल कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह ने कहा कि चुनाव के विभिन्न चरणों में तैनाती पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा, यह चुनाव पूर्व की तैनाती है और इसके पीछे का कारण राज्य में सुरक्षा को बढ़ाना है, ताकि असामाजिक तत्व और इस तरह की गतिविधियां न हो सकें. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-said-courts-should-not-suggest-marriage-or-reconciliation-in-crime-against-women-do-not-cross-laxman-rekha/39375/">सुप्रीमकोर्ट ने कहा, महिलाओं के खिलाफ अपराध में शादी या मेल-मिलाप का सुझाव न दें अदालतें, लक्ष्मण रेखा पार न करें
इनपुट के आधार पर हमारी तैनाती तय होती है
डीजी ने खतरे के आकलन के बारे में पूछे जाने पर कहा, हम राज्य के अधिकारियों को समर्थन प्रदान करते हैं. राज्य के अधिकारियों द्वारा किसी भी खतरे का आकलन किया जाता है. वे इनपुट के आधार पर हमारी तैनाती तय करते हैं. इस क्रम में उन्होंने कहा, राज्य के अधिकारी खुफिया आधार पर काम करते हैं. हम उन मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते. हम राज्य अधिकारियों को सहायता प्रदान करते हैं, ताकि चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत शांतिपूर्ण और सफल चुनाव हो सकें.सीआरपीएफ शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध
महानिदेशक ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जहां भी सीआरपीएफ तैनात है, वह शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है. सीआरपीएफ केवल राज्य के अधिकारियों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने में सहायता प्रदान करती है. हम खुफिया जानकारी एकत्र नहीं करते. पश्चिम बंगाल में सुरक्षा के लिए प्रदान किये जा रहे वीआईपी सुरक्षा कवर के बारे में पूछे जाने पर डीजी ने कहा कि राज्य में कुल 13 व्यक्तियों को यह सुविधा मिली हुई है. इन 13 में से पांच को जेड और वाई प्लस, एक को वाई और दो को एक्स कैटेगरी का सुरक्षा कवर प्रदान किया गया है. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/nirmala-sitharaman-said-in-rajya-sabha-be-it-vijay-mallya-or-nirav-modi-and-mehul-choksi-all-are-coming-to-india/39360/">निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में कहा, विजय माल्या हो या नीरव मोदी और मेहुल चोकसी, सब आ रहे हैं भारत
Leave a Comment