पूर्वी सिंहभूम के 729 किसान जमा करते हैं टैक्स, फिर भी उठा लिया पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा
Sunil pandey Jamshedpur : किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने एक दिसंबर 2018 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की. योजना का उद्देश्य सीमांत किसानों को आर्थिक रुप से संबल प्रदान करना था. इसके तहत वर्ष में तीन बार दो-दो हजार रुपए की किस्त किसानों को दी जाती है. इसका इस्तेमाल वे कृषि कार्य में करते हैं. भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का कुछ किसान गलत फायदा उठा रहे हैं. इस तरह का मामला पूर्वी सिंहभूम में सामने आया है. यहां सैकड़ों किसान धनी और संपन्न वर्ग की श्रेणी में शामिल हैं. सरकार को टैक्स भी देते हैं. फिर भी योजना का लाभ ले रहे हैं. ऐसे लोगों की संख्या जिले में 2791 है, जो योजना की शर्तों को पूरा नहीं करते हैं. फिर भी अपना पंजीकरण करवा कर सरकार से किस्त प्राप्त कर रहे हैं. इसका खुलासा विभागीय जांच और आयकर विभाग की ओर से प्राप्त आंकड़ों से हुआ है. आयकर विभाग से मिले आंकड़े में जिले के 729 किसान आयकरदाता हैं, जबकि 2062 किसान योजना की शर्त्तों को पूरा ही नहीं करते हैं. उनके पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि है. मतलब वे धनी, आर्थिक रुप से संपन्न और जमींदार की श्रेणी में हैं.

Leave a Comment