Search

पूर्वी सिंहभूम के 729 किसान जमा करते हैं टैक्स, फिर भी उठा लिया पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा

Sunil pandey Jamshedpur : किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने एक दिसंबर 2018 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की. योजना का उद्देश्य सीमांत किसानों को आर्थिक रुप से संबल प्रदान करना था. इसके तहत वर्ष में तीन बार दो-दो हजार रुपए की किस्त किसानों को दी जाती है. इसका इस्तेमाल वे कृषि कार्य में करते हैं. भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का कुछ किसान गलत फायदा उठा रहे हैं. इस तरह का मामला पूर्वी सिंहभूम में सामने आया है. यहां सैकड़ों किसान धनी और संपन्न वर्ग की श्रेणी में शामिल हैं. सरकार को टैक्स भी देते हैं. फिर भी योजना का लाभ ले रहे हैं. ऐसे लोगों की संख्या जिले में 2791 है, जो योजना की शर्तों को पूरा नहीं करते हैं. फिर भी अपना पंजीकरण करवा कर सरकार से किस्त प्राप्त कर रहे हैं. इसका खुलासा विभागीय जांच और आयकर विभाग की ओर से प्राप्त आंकड़ों से हुआ है. आयकर विभाग से मिले आंकड़े में जिले के 729 किसान आयकरदाता हैं, जबकि 2062 किसान योजना की शर्त्तों को पूरा ही नहीं करते हैं. उनके पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि है. मतलब वे धनी, आर्थिक रुप से संपन्न और जमींदार की श्रेणी में हैं.

जिले के 1.17 लाख किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं 39.70 करोड़ रुपए

पूर्वी सिंहभूम जिले में वैसे तो किसानों की संख्या लाखों में है, लेकिन पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकरण कराने वाले लाभुकों की संख्या 1.17 लाख है. वर्ष 2021 में पहली जनवरी से 31 दिसंबर के बीच उपरोक्त किसानों के बीच 39 करोड़, 70 लाख, 8 हजार रुपए का भुगतान किया गया. उक्त वर्ष 547 नए किसानों ने योजना के तहत नया पंजीकरण भी करवाया है.

जिले के 3520 किसानों से वापस ली जानी है राशि, 86 ने लौटाया

पूर्वी सिंहभूम के 3520 किसानों से पीएम किसान सम्मान निधि की राशि वापस ली जानी है. इसमें अभी तक 86 किसानों ने पैसा लौटाया है. इसमें तीन किसान वैसे हैं, जो योजना की पात्रता पूरी नहीं करते हैं, लेकिन किस्त प्राप्त कर लिया है. 83 किसान वैसी श्रेणी के हैं, जो टैक्स जमा करते हैं. जिले में उक्त योजना के नोडल पदाधिकारी सह एडीसी प्रदीप प्रसाद ने बताया कि अपात्र वैसे किसान जिन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त प्राप्त की है, उन सभी को नोटिस भेज कर राशि वापस करने का निर्देश दिया गया है. अभी तक 86 किसानों से भुगतान की गई राशि वापस ली गई है.

प्रखंडवार आयकरदाता किसान

बहरागोड़ा 164, बोड़ाम 50, चाकुलिया 101, धालभूमगढ़ 37, डुमरिया 21, घाटशिला 62, गोलमुरी सह जुगसलाई 69, गुड़ाबांदा 27, मुसाबनी 44, पटमदा 64 और पोटका 90.

प्रखंडवार अयोग्य घोषित किए गए किसान

बहरागोड़ा 600, बोड़ाम 306, चाकुलिया 118, धालभूमगढ़ 174, डुमरिया 107, घाटशिला 193, गोलमुरी सह जुगसलाई 376, गुड़ाबांधा 334, मुसाबनी 228, पटमदा 287 और पोटका 68. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp