Search

भारत में 72वां मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन ,रामोजी फिल्म सिटी घूमेंगी सुंदरियां

Lagatar desk : मिस वर्ल्ड 2025 का आयोजन इस बार भारत में हो रहा है, और इसकी शुरुआत तेलंगाना राज्य से हो चुकी है. 6 और 7 मई को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विश्व की 109 सुंदरियां हैदराबाद पहुंचीं. 10 मई को आयोजित ओपनिंग सेरेमनी में सभी प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया.इसके बाद, 12 और 13 मई को सभी कंटेस्टेंट्स ने हैदराबाद की ऐतिहासिक `ओल्ड सिटी` का दौरा किया. उन्होंने चारमीनार में हैरिटेज वॉक का अनुभव लिया और प्रसिद्ध चौमोहल्ला पैलेस में डिनर का आनंद उठाया. इस दौरान उन्होंने हैदराबाद के हस्तशिल्प और सांस्कृतिक उत्सवों का भी भरपूर आनंद लिया.
https://www.instagram.com/p/DJnWdnuTW0-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJnWdnuTW0-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Miss World (@missworld)

"> 14 मई को सभी प्रतिभागी वारंगल पहुँचीं, जहाँ उन्होंने ऐतिहासिक हजार स्तंभ मंदिर, वारंगल किला और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल रामप्पा मंदिर का भ्रमण किया. इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्थानीय सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित पेरिनी नृत्य कार्यक्रम का भी आनंद लिया. 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का फिनाले शो 31 मई को हैदराबाद के हाईटेक्स प्रदर्शनी सेंटर में होगा. इसी बीच जानते हैं कि 15 मई से कंटेस्टेंट्स का पूरा शेड्यूल क्या होगा. 15 मई को कंटेस्टेंट्स दो ग्रुप में बंट जाएंगी जिनमें से पहला ग्रुप यादगिरीगु्ट्टा टेंपल और दूसरा पोचमपल्ली विजिट करेगा.जहां वे लोकल कारीगरों के हस्तशिल्प का नमूना देखेंगे. वहीं 16 मई को भी दो ग्रुप मेडिकल टूरिज्म और पिल्ललमारो बेनियान ट्री विजिट करेंगे.  

रामोजी फिल्म सिटी का करेंगी दौरा:17 मई को सभी कंटेस्टेंट्स सुबह गचीबाउली इंडोर स्टेडियम में मिस वर्ल्ड स्पोर्ट फिनाले का लुत्फ उठाएंगी. बाद में दोपहर में रामोजी फिल्म सिटी विजिट करेंगी.

18 मई को वे पुलिस कमांड सेंटर और स्टेट सेक्रेटिरिएट पर सनडे-फनडे कार्निवाल एंजॉय करेंगी.
https://www.instagram.com/p/DJqtObtRAV3/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJqtObtRAV3/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Miss World (@missworld)

"> आईपीएल मैच करेंगी एंजॉय : 20-21 मई को सभी कंटेस्टेंट्स रीजनल फास्ट ट्रैक टी हब और राजीव गांधी इंटनेशनल स्टेडियम में आईपीएल मैच का लुत्फ उठाएंगी.21 मई को सभी कंटेंस्टेंट्स शिल्पारामम में आर्ट एंड क्राफ्ट्स फेस्टिवल अटेंड करेंगी.
https://www.instagram.com/p/DJKH8DeRlxt/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJKH8DeRlxt/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Everything Miss World (@missworldlovers)

"> हैदराबाद के चारमीनार से शुरू होकर मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 31 मई को पूरी होगी. जिसके बाद तेलंगाना स्थापना दिवस 2 जून को मिस वर्ल्ड 2025 और कंंटेस्टेंट्स राज भवन में चीफ मिनिस्टर और गर्वनर के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी.   इसे  भी पढ़े - खुर्शी">https://lagatar.in/villagers-got-angry-over-the-absence-of-teachers-in-khurshi-school-protested-and-demanded-to-increase-their-number/">खुर्शी

स्कूल में शिक्षक के गायब रहने पर भड़के ग्रामीण, प्रदर्शन कर संख्या बढ़ाने की मांग
 
Follow us on WhatsApp