https://www.instagram.com/p/DJnWdnuTW0-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> 14 मई को सभी प्रतिभागी वारंगल पहुँचीं, जहाँ उन्होंने ऐतिहासिक हजार स्तंभ मंदिर, वारंगल किला और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल रामप्पा मंदिर का भ्रमण किया. इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्थानीय सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित पेरिनी नृत्य कार्यक्रम का भी आनंद लिया. 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का फिनाले शो 31 मई को हैदराबाद के हाईटेक्स प्रदर्शनी सेंटर में होगा. इसी बीच जानते हैं कि 15 मई से कंटेस्टेंट्स का पूरा शेड्यूल क्या होगा. 15 मई को कंटेस्टेंट्स दो ग्रुप में बंट जाएंगी जिनमें से पहला ग्रुप यादगिरीगु्ट्टा टेंपल और दूसरा पोचमपल्ली विजिट करेगा.जहां वे लोकल कारीगरों के हस्तशिल्प का नमूना देखेंगे. वहीं 16 मई को भी दो ग्रुप मेडिकल टूरिज्म और पिल्ललमारो बेनियान ट्री विजिट करेंगे.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
रामोजी फिल्म सिटी का करेंगी दौरा:17 मई को सभी कंटेस्टेंट्स सुबह गचीबाउली इंडोर स्टेडियम में मिस वर्ल्ड स्पोर्ट फिनाले का लुत्फ उठाएंगी. बाद में दोपहर में रामोजी फिल्म सिटी विजिट करेंगी.
18 मई को वे पुलिस कमांड सेंटर और स्टेट सेक्रेटिरिएट पर सनडे-फनडे कार्निवाल एंजॉय करेंगी.https://www.instagram.com/p/DJqtObtRAV3/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> आईपीएल मैच करेंगी एंजॉय : 20-21 मई को सभी कंटेस्टेंट्स रीजनल फास्ट ट्रैक टी हब और राजीव गांधी इंटनेशनल स्टेडियम में आईपीएल मैच का लुत्फ उठाएंगी.21 मई को सभी कंटेंस्टेंट्स शिल्पारामम में आर्ट एंड क्राफ्ट्स फेस्टिवल अटेंड करेंगी.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
https://www.instagram.com/p/DJKH8DeRlxt/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> हैदराबाद के चारमीनार से शुरू होकर मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 31 मई को पूरी होगी. जिसके बाद तेलंगाना स्थापना दिवस 2 जून को मिस वर्ल्ड 2025 और कंंटेस्टेंट्स राज भवन में चीफ मिनिस्टर और गर्वनर के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी. इसे भी पढ़े - खुर्शी">https://lagatar.in/villagers-got-angry-over-the-absence-of-teachers-in-khurshi-school-protested-and-demanded-to-increase-their-number/">खुर्शी
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
स्कूल में शिक्षक के गायब रहने पर भड़के ग्रामीण, प्रदर्शन कर संख्या बढ़ाने की मांग