Ranchi : झारखंड के जेलों में विचाराधीन कैदियों की संख्या में साल 2022 में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. स्थिति यह है कि राज्य के अलग अलग जेल में बंद 20040 कैदियों में 73.9% यानी 14824 कैदी विचाराधीन हैं. 14824 कैदी अदालत से फैसले आने का इंतजार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – रामनवमी, सरहुल जुलूस को लेकर संसदीय कार्य मंत्री के बयान पर भाजपा विधायकों का हंगामा, सत्ता पक्ष ने विपक्ष को घेरा
साल 2020 में 18230 कैदी थे जेल में बंद
19 मार्च 2020 को राज्य में कोविड एडवाइजरी जारी की गई थी. उस दौरान राज्य के अलग- अलग जेल में कुल 18230 कैदी बंद थे,जिनमें 12452 कैदी विचाराधीन थे. यानी 68.3% कैदी विचाराधीन थे. साल 2022 में इसकी संख्या बढ़कर 73.9% हो गई.
इसे भी पढ़ें – हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, बोगस खर्च दिखाने का आरोप
बुजुर्ग कैदी की संख्या में हुई बढ़ोतरी
झारखंड में बंद कैदियों में पिछड़े वर्ग अनुसूचित जनजाति समुदाय और बुजुर्गों की संख्या अधिकतम है. राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो ऑफ इंडिया जस्टिस के रिपोर्ट के आधार पर झारखंड में यह साल 2019 के 68.4% था जो बढ़कर साल 2022 77.1% हो गया.
इसे भी पढ़ें – गढ़वा : पीट-पीटकर वृद्ध की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस