Search

धनबाद जिले में 75 अमृत सरोवरों का होगा निर्माण- डीसी

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-police-in-high-alert-mode-will-keep-an-eye-on-friday-prayers/">(Dhanbad)

के डीसी संदीप सिंह ने 16 जून को समाहरणालय में अमृत सरोवर योजना समिति के साथ बैठक की. उन्‍होंने सदस्‍यों को बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में जिले में 75 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे. न्यूनतम एक एकड़ (0.4 हेक्टेयर) में इस सरोवर का निर्माण किया जाएगा. सरोवर की क्षमता लगभग 10 हजार घनमीटर की जलधारण की होगी. सरोवर में सालभर पानी जमा रहने से ग्राउंड वाटर का लेवल बना रहेगा. इस योजना का उद्देश्‍य भी यही है. डीसी ने कहा कि योजना के तहत जलाशयों के कायाकल्प के साथ-साथ उनके संरक्षण पर भी जोर दिया जाएगा. 15 अगस्त 2022 तक 30 फीसदी तालाब बनाए जाएंगे. 15 अगस्त 2023 तक अनिवार्य रूप से लक्ष्‍य को पूरा किया जाएगा.

सरोवर के आसपास होगा पौधरोपण

डीसी ने कहा क जल जमाव वाले स्थलों की जीआईएस मैपिंग की जाएगी. इसके लिए अमृत सरोवर पोर्टल भी बनाया गया है. पंचायतों में सरोवर निर्माण के साथ-साथ उसके आसपास पौधरोपण भी किया जाएगा. पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन और वाटर रिचार्ज के लिहाज से यह महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

योजना की निगरानी के लिए कमेटी गठि‍त

अमृत सरोवर योजना की निगरानी के लिए डीसी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है. डीडीसी इसके सदस्य सचिव हैं. सदस्‍यों में वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, तकनीकी विशेषज्ञ जलछाजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शामिल हैं. बैठक में डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली, निदेशक एनईपी इंदु रानी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजीत सिंह, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल सहित अन्‍य विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-voice-raised-against-extortion-in-dcs-public-court/">धनबाद

: डीसी के जनता दरबार में दबंगई-रंगदारी के खिलाफ उठी आवाज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp