Search

गिरिडीह में वाहन जांच के दौरान कार से 75 किलो चांदी बरामद, तीन गिरफ्तार

Giridih :  वाहन चेकिंग के दौरान यहां शनिवार को एक स्विफ्ट डिजायर कार से 75 किलो चांदी बरामद की गयी है. इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी एसडीपीओ अनिल सिंह ने संवाददाता सम्मेलन कर दी. इसे भी पढ़ें –तीन">https://lagatar.in/three-days-ago-the-body-of-a-young-man-who-was-drowned-in-konar-river-was-found-in-damodar-river/">तीन

दिन पहले कोनार नदी में डूबे युवक का शव दामोदर नदी में मिला

दो मोबाइल फोन भी जब्त

बताया गया कि मुफस्सिल थाने की पुलिस वाहन जांच कर रही थी. इस दौरान उक्त स्विफ्ट डिजायर कार को जांच के लिये रोका गया. कार में तीन लोग बैठे थे. कार की तलाशी लेने पर छुपाकर रखे  गये चांदी के 73 पीस ब्रिक्स बरामद किये गये. इनका वजन 75 किलोग्राम है. इस दौरान दो मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं. इसे भी पढ़ें –साकची">https://lagatar.in/marwari-yuva-manch-surabhi-branch-conducted-cleanliness-campaign-in-sakchi-vegetable-market-and-mgm-hospital/">साकची

मंडी-एमजीएम अस्पताल में सुरभि शाखा ने चलाया सफाई अभियान

बरामद चांदी की कीमत 35 लाख रुपये आंकी गयी

बताया गया कि बरामद चांदी की कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गयी है. एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर कार (जेएच 09 एई_4300) गिरिडीह से डुमरी की ओर जा रही थी. बताया गया कि यह चांदी तस्करी के लिए ले जायी जा रही थी. इस संबंध में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया गया कि कार पर सवार बोकारो निवासी अरविंद पांडेय, गिरिडीह के पीराटांड निवासी गोविंद सोनी और गिरिडीह शहर के कर्बला रोड़ निवासी ब्रह्मदेव प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp