Search

डीएमसीएच में 75 आक्सीजन बेड और 16 वेंटिलेटर तैयार, स्वास्थ्य विभाग कर रहा 145 बेड की तैयारी

Dumka: उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिले में कोविड मरीजों के लिये फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन बेड की सुविधा बढ़ाने की तैयारी हो रही है. डीएमसीएच कोविड अस्पताल में 27 ऑक्सीजन युक्त बेड पर इलाज चल रहा है. फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर सपोर्टेड बेड 37, पाइप लाइन युक्त बेड 18 तथा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर युक्त बेड 20 की सुविधा है. वर्तमान में 75 बेड कोविड मरीजों के लिए हैं. जबकि स्वास्थ्य विभाग 145 बेड ऑक्सीजन युक्त बनाने की तैयारी कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-evening-news-diary-20-april-health-secretary-kk-son-becomes-isolated-russia-syria-air-strike-200-dead/52596/">Jharkhand

News | शाम की न्यूज डायरी | 20 April | स्वास्थ्य सचिव केके सोन हुए आइसोलेट | रुस का सिरिया एयर स्ट्राईक, 200 मरे | इसके अलावा पढ़ें, 16 खबरें व वीडियो

उन्होंने बताया कि कोविड अस्पताल में 16 वेंटिलेटर हैं. जो डीएमसीएच के आईसीयू वार्ड में लगा हुआ है. जरूरत पड़ने पर ही मरीज को वेंटिलेटर पर रखा जाता है. बीच में दो व्यक्तियों को वेंटिलेटर पर रखा गया था जिसके लिए चार डाक्टरों ने सेवा दी थी. वर्तमान में कोई व्यक्ति वेंटिलेटर पर नहीं है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-afternoon-news-diary-20-april-read-16-news-and-videos-since-morning/52471/">Jharkhand

News | दोपहर की न्यूज डायरी | 20 April | पढ़ें, सुबह से लेकर अब तक की 16 खबरें व वीडियो

Follow us on WhatsApp