Search

आदिम जनजाति के 75 हजार परिवारों को मिलेगी चलन्त क्लिनिक की सुविधा

Ranchi: राज्य सरकार आदिम जनजाति के 75 हजार परिवारों को चलन्त क्लीनिक की सुविधा उपलब्ध कराएगी. यह सुविधा उन आदिम जनजाति परिवारों को मिलेगी, जो सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यंत विकट परिस्थितियों में निवास करते हैं. ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों से सम्पर्क व्यवस्था सुदृढ़ नहीं रहने के फलस्वरूप आवागमन में काफी कठिनाई होती है. “चलन्त ग्राम क्लीनिक" के संचालन प्रबंधन के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 5 करोड़ 97 लाख 36 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे.
120 चलन्त चिकित्सा दलों का गठन
आदिम जनजाति को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 120 चलन्त चिकित्सा दलों का गठन किया गया है. इस चलन्त क्लीनिक के जरीए राज्य से भी कालाजार का शत प्रतिशत उन्मूलन सुनिश्चित किया जाएगा. इस क्रम में दुमका, गोड्डा, पाकुड़ एवं साहेबगंज जिलों में 74 कालाजार से अति प्रभावित गांवों को चिन्हित किया गया था. इनमें कई ऐसे गांव हैं, जो दुर्गम क्षेत्र में अवस्थित हैं और वहां स्वास्थ्य सेवाएं सीमित हैं. ऐसे गांवों में भी "चलन्त ग्राम क्लीनिक" की स्थापना करते हुए कालाजार के रोगियों की पहचान की जा सकेगी जिससे राज्य में कालाजार उन्मूलन का लक्ष्य इस वर्ष भी कायम रह सके.
चलन्त क्लीनिक में क्या मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं
• परिवार नियोजन-परामर्श और गर्भनिरोधक सेवाएं. • एनीमिया और अन्य गैर संचारी रोग अन्तर्गत उक्त रक्तचाप, मधुमेह की जांच. • टीबी और मलेरिया का पता लगाने के लिए बलगम एवं रक्त धब्बा संग्रह. • कालाजार एवं अन्य भेक्टर बोर्न बीमारियों का इलाज.
कैसे संचालित होगी चलन्त क्लीनिक
प्रत्येक चिन्हित आदिम जनजाति बाहुल्य ग्राम में अवस्थित सरकारी भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र ,सामुदायिक भवन,विद्यालय भवन में चलन्त ग्राम क्लीनिक की स्थापना जाएगी. चिकित्सक एवं प्रदान की जा रही सेवाओं की सूचना सूचनापट्ट के माध्यम से दी जाएगी. चलन्त ग्राम क्लीनिक भ्रमण रोस्टर तैयार कराया जाएगा. जिसमें सुबह 9.00 बजे से शाम छह बजे बजे तक कर्णाकित ग्राम में अवस्थित चलन्त ग्राम क्लीनिक में उक्त ग्राम के निवासियों को चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध करायी जायेंगी.
हर चलन्त ग्राम क्लीनिक लगाया जाएगा सूचना पट्ट
• प्रदान की जा रही चिकित्सा सुविधाओं की विवरणी. • प्रदान की जा रही टेस्ट की सूची. • चलन्त ग्राम क्लीनिक में कार्यरत चिकित्सक एवं अन्य मानवबल का नाम, पदनाम एवं मोबाइल नंबर. • क्लीनिक में उपलब्ध दवाओं का सूचना पट्ट . • क्लीनिक में उपलब्ध सेवाओं की विवरणी.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp