Search

CORONA UPDATE: राहत : 24 घंटे में 7531 मरीज हुए ठीक, 4365 नए मरीज मिले, एक्टिव केस 54 हजार पार

Ranchi : झारखंड के लिए राहत भरी खबर है. राज्य में संक्रमित मरीजों से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दिया है. 24 घंटे के अंदर कोरोना के 4365 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के विभिन्न जिले के 103 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 7531 है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा 54533 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 4085 पर पहुंच गया है.

राजधानी रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 16 हजार के पार

राजधानी रांची के लोगों को कोरोना आज बड़ी राहत मिली है. रांची में कोरोना के 583 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत इस बात की है कि नए संक्रमित मरीज से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. रांची में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2169 है. वर्तमान में संक्रमित मरीजों के आंकड़े भी घटे हैं. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हजार के पार पहुंच गया है. रांची में एक्टिव केस की संख्या 16272 पर पहुंच गया है. वही रांची में 36 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. वहीं दूसरे पायदान पर झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला है. यहां कोरोना के 530 नए मामले सामने आए हैं. इस जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5236 पर पहुंच गया है, जबकि यहां 14 लोगों ने कोरोना के कारण दम भी तोड़ दिया है. कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 865 है.

किन जिलों में मिले कितने संक्रमित

बोकारो में 294, चतरा में 45, देवघर में 133, धनबाद में 184, दुमका में 37, पूर्वी सिंहभूम में 530, गढ़वा में 69, गिरिडीह में 133, गोड्डा में 66, गुमला में 181, हजारीबाग में 392, जामताड़ा में 83, खूंटी में 122, कोडरमा में 121, लातेहार में 87, लोहरदगा में 118, पाकुड़ में 235, पलामू में 384, रामगढ़ में 172, रांची में 583, साहेबगंज में 31, सरायकेला में 59 ,सिमडेगा में 79, पश्चिमी सिंहभूम में 227 मरीज मिले हैं.

इन जिलों में हुई मौत

बोकारो में 08, देवघर में 02, धनबाद में 10, पूर्वी सिंहभूम में 14, गढ़वा में 03, गिरिडीह में 03, हजारीबाग में 02, जामताड़ा में 01, खूंटी में 02, कोडरमा में 02, लातेहार में 01, लोहरदगा में 04, पालामू में 04, रामगढ़ में 04, रांची में 36, सरायकेला में 03, सिमडेगा में 01, पश्चिमी सिंहभूम में 03 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp