Ranchi: सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया. इस खास मौके पर स्कूल के सभी विद्यार्थी और शिक्षक एकत्र हुए. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. प्रदीप वर्मा राज्यसभा सांसद एवं महासचिव, भाजपा झारखंड और प्राचार्या परमजीत कौर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई. इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया, जिसने सभी को गर्व और एकता के भाव से भर दिया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और ऑर्केस्ट्रा के शानदार प्रदर्शन किए, जिन्होंने सभी के दिलों को छू लिया.
एनसीसी कैडेट्स और चारों हाउस के छात्रों ने अनुशासन और एकता का परिचय देते हुए विशेष मार्च पास्ट प्रस्तुत किया. यह दिन सभी को हमारे संविधान की अहमियत और गणतंत्र के महत्व की याद दिलाता है. गणतंत्र दिवस के इस आयोजन ने सभी के दिलों में देशभक्ति और गर्व की भावना को और मजबूत किया.यह दिन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना और उनके भीतर सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा दी. दिन का समापन छात्रों और शिक्षकों के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच के साथ हुआ. प्राचार्या परमजीत कौर ने सभी को इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं और सभी को उनके कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया. उन्होंने सभी को इस गणतंत्र के साथ आने वाली हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाई और हमारे महान नेताओं के नक्शेकदम पर चलने के लिए प्रेरित किया.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी हुए भाजपा- RSS पर हमलावर, कहा, अडानी-अंबानी को हिंदुस्तान का सारा धन सौंपा जा रहा है…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3