सरायकेला मंडल कारा से इलाज के लिए लाया गया था रिम्स
Ranchi: रिम्स में इलाज के दौरान 78 वर्षीय कैदी दुलाल महतो की मौत हो गई है. बता दें कि कैदी चांडिल थाना क्षेत्र के सरायकेला खरसावां जिले का रहने वाला था. मंडल कारा सरायकेला से विशेष जांच एवं इलाज के लिए 5 जुलाई को एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में भर्ती किया गया था. जहां सेहत में सुधार नहीं होने के बाद 12 जुलाई को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया था. इलाज के क्रम में रविवार को कैदी की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-30-july-2023-jharkhand-news-updates/">शामकी न्यूज डायरी।।30 JULY।।नियुक्ति के नाम पर ठग रही सरकार-भाजयुमो।।ओमान में फंसे हजारीबाग के मजूदर।।बिहारः औरंगाबाद और मधुबनी में इंटरनेट बंद।।बच्चों की तस्करीः उप्र,बिहार,आंध्र,दिल्ली की स्थिति चिंताजनक।।इसरो ने फिर किया कमाल।।समेत कई अहम खबरें।। [wpse_comments_template]
Leave a Comment