Ranchi : जिला प्रशासन रांची ने आज जमीन से जुड़े विवाद और पंजी-2 सुधार की बड़ी समस्या को हल करने के लिए पूरे जिले में विशेष प्रमाण-पत्र वितरण समारोह आयोजित किया. इस मौके पर उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री खुद नामकुम अंचल पहुंचे और ग्रामीणों को उनके प्रमाण-पत्र सौंपे.
कई सालों की समस्या हुई हल
- नामकुम की निर्मला गाड़ी का प्लॉट सुधार वर्षों से लंबित था. आज कैंप में यह सुधार पूरा होने पर उन्होंने प्रशासन को धन्यवाद दिया.
- ग्राम सिंगरसराय के महादेव मुंडा की जमीन का रसीद कई सालों से नहीं कट रहा था. कैंप में रसीद निर्गत होते ही उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी.
- भोलानाथ मुंडा का भी वर्षों से अटका हुआ रसीद आज कैंप में कट गया. उन्होंने कहा कि कई साल का प्रयास आखिर आज सफल हुआ.
आंकड़े बताते हैं सफलता की कहानी
- कुल प्राप्त आवेदन: 780
- भौतिक सत्यापन: 729
- अंतिम सुधार व निष्पादन: 542
अनगड़ा – प्राप्त: 47, सत्यापित: 47, समाधान: 47
अरगोड़ा – प्राप्त: 16, सत्यापित: 16, समाधान: 16
इटकी – प्राप्त: 25, सत्यापित: 25, समाधान: 19
ओरमांझी – प्राप्त: 33, सत्यापित: 23, समाधान: 14
कांके – प्राप्त: 40, सत्यापित: 40, समाधान: 40
खलारी – प्राप्त: 14, सत्यापित: 14, समाधान: 14
चान्हो – प्राप्त: 42, सत्यापित: 39, समाधान: 24
तमाड़ – प्राप्त: 35, सत्यापित: 35, समाधान: 35
नगड़ी – प्राप्त: 31, सत्यापित: 31, समाधान: 28
नामकुम – प्राप्त: 108, सत्यापित: 108, समाधान: 31
बड़गाई – प्राप्त: 29, सत्यापित: 29, समाधान: 29
बुढ़मु – प्राप्त: 56, सत्यापित: 47, समाधान: 27
बुंडू – प्राप्त: 16, सत्यापित: 16, समाधान: 16
बेड़ो – प्राप्त: 28, सत्यापित: 15, समाधान: 28
मांडर – प्राप्त: 46, सत्यापित: 40, समाधान: 26
रातु – प्राप्त: 47, सत्यापित: 47, समाधान: 24
राहे – प्राप्त: 20, सत्यापित: 13, समाधान: 13
लापुंग – प्राप्त: 39, सत्यापित: 39, समाधान: 18
शहर क्षेत्र – प्राप्त: 14, सत्यापित: 11, समाधान: 14
सिल्ली – प्राप्त: 63, सत्यापित: 63, समाधान: 61
सोनाहातु – प्राप्त: 18, सत्यापित: 18, समाधान: 05
हेहल – प्राप्त: 13, सत्यापित: 13, समाधान: 13
गांव की सरकार का सपना हो रहा पूरा
गांववालों ने कहा कि यह पहल न सिर्फ जमीन से जुड़े झंझटों को दूर कर रही है बल्कि प्रशासन को पारदर्शी और जवाबदेह भी बना रही है. लोगों का मानना है कि जिला प्रशासन की यह पहल वाकई गांव की सरकार को मजबूत बना रही है.
यह आयोजन सिर्फ नामकुम ही नहीं, बल्कि पूरे जिले के सभी 22 अंचलों में हुआ, जिसमें हजारों ग्रामीणों को वर्षों से अटके अपने जमीन संबंधी मामलों का समाधान मिला.
Leave a Comment