Search

घूस लेते गिरफ्तार गैरिसन इंजीनियर के घर से 79 लाख नकद जब्त

Ranchi :  सीबीआई ने गैरिसन इंजीनियर साहिल रातु सरिया के घर से 79 लाख रुपये जब्त किये हैं. इंजीनियर को 19 मार्च को 40.50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने उसके घर पर छापा मारा था. छापेमारी के दौरान इंजीनियर के घर से नकद 79 लाख रुपये सहित चल-अचल संपत्ति में निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले थे. सीबीआई ने एक ठेकेदार की शिकायत के बाद गैरिसन इंजीनियर को उसके कार्यालय से घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. ठेकेदार ने सीबीआई से शिकायत की थी कि उसके बिल के भुगतान के लिए दो प्रतिशत की दर से कमीशन की मांग की जा रही है. उसने 27 लाख रुपये का बिल जमा किया है. इसके भुगतान के लिए गैरिनस इंजीनियर 54 हजार रुपये घूस मांग रहा है. बातचीत के बाद किस्त में घूस की रमक के भुगतान पर सहमति बनी. इसके बाद ठेकेदार ने इंजीनियर को 40.50 हजार रुपये की पहली किस्त दी. घूस की रकम देते ही सीबीआई अधिकारियों ने उसे बुधवार की शाम  सूजाता चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते में उसके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp