Chulbul Ranchi : 79 वर्षीय शशि देवी इन दिनों काफी परेशान है. अकेले जीवन जी रही इस वृद्ध महिला को आज तक राशन मिलना नसीब हुआ है, क्योंकि उसका राशन कार्ड बन ही नहीं पाया. अब जब राशन कार्ड बन गया और उसे वह लेना चाहती है, तो ले नहीं पा रही है. क्योंकि वह कार्ड प्रिंट ही नहीं हो पा रहा है. डीलर से इसकी जानकारी पूछने पर उसे डांट-फांटकर भगा दिया जाता है.शशि देवी बताती है कि पिछले लॉकडाउन से ही वह राशन कार्ड बनवाने का प्रयास कर रहीं हैं. पति की मृत्यु हो चुकी है. अब वह घर पर अकेली रहती है. लॉकडाउन में उन्हें खान-पीने में काफी परेशानी हो रही थी. जब लॉकडाउन खुला, तो उसने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया. इसे बनाने के लिए वह जिला प्रशासन ऑफिस और प्रज्ञा केंद्र का चक्कर लगा चुकी है. 79 वर्ष उम्र में उन्हें चलने में भी काफी परेशानी होती है. परेशानियों के बाद एक वर्ष बाद उनका राशन कार्ड बना. इसकी जानकारी जब भी उसने लेनी चाही, तो उसके साथ डीलर द्वारा दुर्व्यवहार किया गया. इस माह (नवंबर माह) से उन्हें राशन उठाव करना था. पर अब जब वह कार्ड प्रिंट करवाने विभाग पहुंची तो बताया गया कि कार्ड नहीं प्रिंट हो रहा है. प्रज्ञा केंद्र द्वारा दिए गए रसीद से ही उन्हें राशन दिया जाएगा. लेकिन अब उन्हें डर है कि कहीं फिर से डीलर उन्हें डांटकर भगा न दे. इसे भी पढ़ें-
26">https://lagatar.in/5000-jmm-workers-of-ranka-will-give-a-grand-welcome-to-cm-hemant-on-26th/">26 को सीएम हेमंत का भव्य स्वागत करेंगे रंका के 5000 झामुमो कार्यकर्ता
जानकारी नहीं देना चाहते आपूर्ति विभाग के कर्मी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/127.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> बता दें कि हमेशा से जिला आपूर्ति विभाग में शशि देवी जैसे लोग अपने कामों को लेकर चक्कर लगाते रहते हैं. हर दिन यहां नया राशन कार्ड बनवाने, डीलिट करवाने, सदस्यों को जुड़वाने, डीलर बदलने जैसे कार्यों के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. इन कार्यों के साथ ही लोग कार्ड प्रिंट करवाने भी आते हैं. फिलहाल हर दिन कार्ड प्रिंट करवाने वाले लोगों को विभाग का चक्कर ही लगाना पड़ रहा है. डीसी ऑफिस के कमरा नंबर जी-8 में बैठे कर्मियों का कहना है कि फिलहाल कार्ड प्रिंट नहीं हो रहा है. क्यों बंद है और कब से होगा, इसकी कोई जानकारी उनके पास नहीं है. उनका कहना है कि आपके पुराने कार्ड से ही राशन उठाव होगा. वहीं अगर आपका कार्ड अभी बना है तो आपको जो कागज प्रज्ञा केंद्र से दिया गया है उसी से राशव उठाव किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें-
सुरक्षा">https://lagatar.in/production-of-coal-following-safety-rules-dgms/">सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए करें कोयले का उत्पादन : डीजीएमएस
पुराने कार्ड से पांच वर्षों तक राशन देने का है प्रावधान, सरकार नया कार्ड लाने पर कर रही विचार : डीएसओ
मामले में जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) अल्बर्ट बिलुंग ने कहा है कि जल्द ही सरकार राशन के लिए नया कार्ड लाने वाली है. वर्तमान में उपलब्ध कार्ड में पांच वर्षों तक ही राशन मिलने की सुविधा है. पांच वर्ष लगभग पूरे होने को है. वैसे तो केवल गुलाबी कार्ड जिसपर डीएसओ का मुहर रहता है वह भी मान्य है. लेकिन सरकार नया राशन कार्ड लाने पर विचार कर रही हैं. ऐसे में अगर कार्ड प्रिंट होता है, तो इससे राशि की बर्बादी होगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल लोगों को नया कार्ड प्रिंट कर नहीं दिया जा रहा है. अब जो नया कार्ड मिलेगा, वह एटीएम कार्ड जैसा हो सकता है. सरकार जल्द ही इसके लिए नोटीफिकेशन जारी कर सकती है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment