Search

7वीं-10वीं JPSC : बंधु ने कहा, ‘सीएम स्वयं लें संज्ञान’, प्रदीप ने जांच के लिए लिखा पत्र तो सुबोधकांत ने उठाया सवाल

 Ranchi  :   7वीं से 10वीं जेपीएसएसी प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट में हुई कथित धांधली का आरोप लगाकर नाराज अभ्यर्थी अब आंदोलन की तैयारी में है. नाराज अभ्यर्थियों का एक बड़ा समूह आगामी 15 नवंबर को बापू वाटिका मोरहाबादी मैदान में और 16 नवंबर को झारखंड लोक सेवा आयोग के बाहर धरने पर बैठेंगे. वहीं अब सत्ता पत्र के दो विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हुई कथित धांधली के खिलाफ जांच करने की मांग की है. प्रदीप यादव ने तो सीएम को पत्र लिखा है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने भी परीक्षा रिजल्ट को लेकर सवाल उठाया है. इसे भी पढ़ें - छठ">https://lagatar.in/announcement-of-running-many-special-trains-after-chhath/">छठ

के बाद कई स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान

 सीएम स्वतः संज्ञान लेकर कथित धांधली की जांच कराएं :  बंधु तिर्की

 बंधु तिर्की ने कहा है कि लोहरदगा और साहेबगंज के एक सेंटर में अभ्यर्थियों का लगातार प्रारंभिक परीक्षा में पास होना शक के दायरे में तो आता ही है. उन्होंने कहा कि सीएम से मुलाकात होने के बाद वे इस बातचीत करेंगे. होना तो यह चाहिए कि मुख्यमंत्री स्वतः संज्ञान लेकर उठ रहे कथित धांधली की जांच कराएं, ताकि अभ्यर्थियों के शक को दूर किया जा सके. जांच में अगर धांधली की बात सामने आती है, तो जो भी अधिकारी इसमें शामिल है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. इसे भी पढ़ें -कोल्हान">https://lagatar.in/pg-semester-one-enrollment-process-starts-in-kolhan-university-first-merit-list-will-be-issued-on-24th/">कोल्हान

विवि में पीजी सेमेस्टर वन की नामांकन प्रक्रिया शुरू, 24 को जारी होगा प्रथम मेरिट लिस्ट

 प्रदीप यादव ने सीएम को लिखा पत्र

 कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने भी जेपीएसएसी परीक्षा रिजल्ट में शिकायत की जांच कराने को लेकर सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है कि कुछ परीक्षा केंद्र से सीरियल में अभ्यर्थियों के पास होने का मामला उनकी समक्ष में भी जांच के दायरे में आता है. ऐसे में उनकी सरकार से मांग है कि सरकार इसकी जांच कराएं. पत्र की प्रतिलिपि विधायक ने मुख्य सचिव और जेपीएसएसी अध्यक्ष को भी दी है. इसे भी पढ़ें -हिंदुत्व">https://lagatar.in/congress-leader-salman-khurshid-compared-hindutva-with-boko-haram-isis-wrote-a-book-on-ayodhya-dispute/">हिंदुत्व

की तुलना बोकोहराम, ISIS से कर डाली कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने, अयोध्या विवाद पर लिखी किताब

 अबतक जितनी भी परीक्षा जेपीएसएसी ने ली, सभी विवादित होकर कोर्ट पहुंची

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने भी परीक्षा रिजल्ट को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए परीक्षा लेने वाले जेपीएसएसी को तो म्यूजिम में रख देना चाहिए. आयोग ने अबतक जितनी भी सिविल सेवा परीक्षा ली, सभी विवादित होकर कोर्ट में लंबित है. यह झारखंड राज्य के लिए शर्म की बात है. इसे भी पढ़ें -आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-bombing-in-beldih-chhath-ghat-shots-fired-in-response-two-injured/">आदित्यपुर

: बेल्डीह छठ घाट में बमबारी, जवाब में चलाई गोलियां, दो जख्मी

 अभ्यर्थियों का आरोप, अनुपस्थित होने पर भी पास हुए अभ्यर्थी

बता दें कि नाराज अभ्यर्थियों का आरोप है कि 7वीं से 10वीं जेपीएसएसी प्रारंभिक परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई हैं. इनका कहना है कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय साहिबगंज, लोहरदगा में मनोहरलाल इंटर कॉलेज और लातेहार के एक केंद्र में लगातार सीरियल नंबर वाले अभ्यर्थी पास हुए हैं. कुछ अभ्यर्थियों का तो यह भी आरोप है कि उनके केंद्र पर परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को भी पास करा दिया गया है. इसे लेकर 15 और 16 नवंबर को अभ्यर्थी जोरदार आंदोलन की तैयारी में है. इसे भी पढ़ें -Bitcoin,">https://lagatar.in/other-cryptocurrencies-including-bitcoin-ethereum-declined-solana-jumped-1-point-55-percent/">Bitcoin,

Ethereum समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसी में आयी गिरावट, Solana में 1.55 फीसदी का उछाल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp