की न्यूज डायरी|29 अगस्त|नये अवतार में जालियांवाला बाग|महाराज ने खोले राज|बारिश से टूटी नहर|कपिल के शो में दिखेंगे तेज|सहित अन्य खबरें व वीडियो|
आम्रपाली कोल परियोजना से 8.75 लाख मीट्रिक टन कोयला गायब होने का मामला, सीबीआई के बाद ईडी भी करेगी कार्रवाई

Ranchi : चतरा जिला स्थित आम्रपाली कोल परियोजना के स्टॉक से 8.75 लाख मीट्रिक टन कोयला गायब होने के मामले में ईडी मामला दर्ज करेगी. सीबीआई इस मामले की पहले से ही जांच कर रही है. बता दें कि 26 अगस्त को सीबीआई ने सीसीएल की चतरा स्थित मगध आम्रपाली परियोजना से 83.63 करोड़ रुपए के कोयला घोटाले के आरोपियों के दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी की थी. खबर है कि सीबीआई ने छापेमारी में खनन कंपनियों के निदेशकों के यहां से करीब 30 लाख रुपए बरामद किये है. कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary29-augustjallianwala-bagh-in-new-avatarmaharaj-opened-rajcanal-broken-raintej-will-be-seen-kapil-showincluding-other-news-videos/144240/">सुबह
की न्यूज डायरी|29 अगस्त|नये अवतार में जालियांवाला बाग|महाराज ने खोले राज|बारिश से टूटी नहर|कपिल के शो में दिखेंगे तेज|सहित अन्य खबरें व वीडियो|
की न्यूज डायरी|29 अगस्त|नये अवतार में जालियांवाला बाग|महाराज ने खोले राज|बारिश से टूटी नहर|कपिल के शो में दिखेंगे तेज|सहित अन्य खबरें व वीडियो|
Leave a Comment