Dhanbad : जीआरपीएफ की टीम ने 28 मई, रविवार को धनबाद स्टेशन के बगल में स्थित गरीब रेस्ट हाउस से 8 चेन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. सभी कोलकाता के हैं. कोडरमा स्टेशन पर 28 मई को गाड़ी संख्या 13553 वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर से एक महिला से चेन छिनतई हुई थी. छिनतई करने वाला पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर कोडरमा, गोमो, धनबाद आरपीएफ व कोडरमा जीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने 29 मई को रेस्ट हाउस में छापामारी की. जहां से महिला यात्री से छिनी गई चेन के साथ एक और सोने की चेन भी बरामद हुआ. बरामद चेन की कीमत डेढ़ लाख है. यह भी पढ़ें : अब">https://lagatar.in/dhanbad-now-the-riot-over-the-chair-of-zip-president-and-vice-president/">अब
जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी को लेकर दंगल [wpse_comments_template]
धनबाद के गरीब रेस्ट हाउस से 8 चेन लुटेरे गिरफ्तार

Leave a Comment