Search

कांग्रेस के 8 विधायक 14 मई को आलाकमान से करेंगे मुलाकात, इरफान ने कहा- पार्टी के कई विधायक सरकार की कार्यशैली से है नाराज

Ranchi : कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) का एक बार फिर दर्द झलका है. उन्होंने कहा है कि गठबंधन सरकार के ढाई साल पूरे हो गये हैं, लेकिन आज तक कोई भी काम धरातल पर नहीं दिखा है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि पार्टी के कई विधायक सरकार की कार्यशैली से नाराज है. उनके संपर्क में 8 विधायक हैं. सभी विधायक आगामी 14 मई को दिल्ली जाएंगे और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को शिकायत दर्ज करायेंगे. ( झारखंड">https://lagatar.in/category/jharkhand/south-chotanagpur-division/ranchi/">झारखंड

की राजनीति से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-10-may-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।10 मई।JMM-BJP में जुबानी जंग।निलंबन मुक्त हुए अनुराग गुप्ता।माइनिंग अफसरों की काली कमाई।अब देश में ई-जनगणना।श्रीलंका में हालात बेकाबू।समेत कई खबरें और वीडियो।

कांग्रेस पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पायेगी- इरफान 

विधानसभा परिसर में सोमवार को मीडिया से बातचीत में इरफान अंसारी ने कहा कि वर्तमान में राज्य की जो राजनीतिक परिस्थितियां बन रही है, उसमें अगर चुनाव होता है तो कांग्रेस पार्टी ( Congress Party) एक भी सीट नहीं जीत पायेगी. बता दें कि बीते दिनों ही प्रभारी अविनाश पांडे (Avinash Pandey )ने अपने रांची दौरे में स्पष्ट कहा था कि प्रदेश नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले किसी भी कार्यकर्ता से पार्टी सख्ती बरतेगी. बावजूद इरफान अंसारी लगातार बयान बाजी कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें - निरसा">https://lagatar.in/fear-of-being-buried-in-nirsa/">निरसा

में चाल धंसने से कइयों के दबे होने की आशंका [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp