Jamtara : जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फतेहपुर थाना के समीप छापेमारी कर 8 साइबर आरोपियों को धर दबोचा, जिसमें छह आरोपी जामताड़ा व दो गिरीडीह जिले के निवासी हैं. गिरफ्तार साइबर आरोपियों में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रिंगोचिंगो गांव निवासी संदीप कुमार मंडल, नारायणपुर थाना क्षेत्र के डाभाकेंद्र निवासी सुभाष मंडल, विनोद कुमार मंडल व आनंद देव मंडल, लटैया गांव के छोटू कुमार मंडल व विवेक कुमार सिंह शामिल हैं, जबकि गिरीडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के रसनजोरी गांव के विक्रम कुमार मंडल एवं ताराटांड़ थाना क्षेत्र के झिटरी गांव के रंजीत मंडल की गिरफ्तारी हुई हैं. इन आठों साइबर आरोपियों की गिरफ्तारी एक ही स्थान से हुई. आरोपियों के पास से 8 मोबाइल, 21 सिम, 5 एटीएम कार्ड, 1 चेकबुक, 8 हजार 9 सौ 85 रुपये नगद व एक चारपहिया वाहन जब्त किया गया है. इस संबंध में साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी. उसके आधार पर जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 76/21 के अंतर्गत भादवि की धारा 414/419/420/467/468/471/120 बी एवं 66(बी),(सी),(डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. कहा कि गिरफ्तार साइबर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पुराने अपराधिक इतिहास को खंगाला गया है, जिसमें संदीप मंडल के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 47/19 दर्ज है, जबकि विनोद मंडल व आनंद देव मंडल की अहिल्यापुर से गिरफ़्तारी हुई थी. तीनों साइबर आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-rape-of-a-girl-who-came-out-to-defecate-accused-absconding/">बोकारो
: शौच के लिए निकली बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी फरार [wpse_comments_template]
जामताड़ा में 8 साइबर आरोपी गिरफ्तार

Leave a Comment