Search

सैनिक स्कूल में 8 दिवसीय प्रशिक्षण कैंप शुरू, एनसीसी कैडेट चला सकेंगे हथियार

Koderma : तिलैया डैम के सैनिक स्कूल में 8 दिवसीय प्रशिक्षण कैंप शुरू हुआ. 45 झारखण्ड एनसीसी बटालियन के तत्वाधान में इसका आयोजन किया गया है. सेना के अधिकारी कर्नल मनीष जैन ने इसकी शुरूआत की, इस मौके पर कर्नल मनीष जैन ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों को हथियार के रखरखाव, तकनीकी जानकारी एवं चलाने की जानकारी दी जाएगी. ड्रिल परेड, सामाजिक कार्य, पर्यावरण, सामान्य ज्ञान, खेलकूद आदि का प्रशिक्षण भी इस ट्रेनिंग के दौरान दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें-20">https://lagatar.in/it-will-take-some-time-to-heal-the-wounds-of-20-years-hemant-soren/">20

साल के दिए ज़ख्म को भरने में थोड़ा वक्त लगेगा : हेमंत सोरेन

सेना में शामिल होने के लिए मिलेगी ट्रेनिंग

इन कैडेटों को भारतीय सेना में शामिल होने की योग्यता को और निखारा जायेगा. उसके अनुरूप उनको तैयार किया जाएगा. इसके अलावा कैडेटों को हेल्थ हाइजीन, आपदा प्रबंधन और राष्ट्रीय एकता को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा. कैडेटों को सम्बोधित करते हुए कर्नल मनीष जैन ने कहा कि एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा असैन्य छात्र संगठन है जो रक्षा की दूसरी पंक्ति के तौर पर जानी जाती है. इस कैम्प में सैनिक स्कूल, ग्रीज़ली विद्यालय, जे जे कॉलेज, गवर्मेन्ट पॉलीटेक्निक कॉलेज, +2 हाई स्कूल, कोडरमा, पारसनाथ कॉलेज, गांधी हाई स्कूल, डी ए वी स्कूल, हाई स्कूल, जगदीशपुर, हाई स्कूल लतभेदवा, सीडी गर्ल्स स्कूल, हाई स्कूल चंदवारा, हाई स्कूल फुलवरिया, प्रोजेक्ट गर्ल्स मरकच्चो, हाई स्कूल कंको, हाई स्कूल हीरोडीह, सी च हाई स्कूल, कस्तूरबा गांधी कोडरमा, हाई स्कूल चारडीह, हाई स्कूल उरवां के 500 कैडेट्स इस प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहे हैं. इसे भी पढ़ें-स्पीकर">https://lagatar.in/speaker-rabindranath-mahto-filed-the-answer-in-the-high-court-know-the-matter/">स्पीकर

रवींद्रनाथ महतो ने हाईकोर्ट में दाखिल किया जवाब, जानें मामला

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सूबेदार मेजर रमेश कुमार राय, डिप्टी कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट संतोष कुमार, लेफ्टिनेंट चंदन दुबे, थर्ड ऑफिसर अभिजीत आनंद, थर्ड अफसर संतोष प्रसाद, सीटीवो एलिस मिंज, ट्रेनिंग जेसीवो सूबेदार सुमन प्रसाद, सूबेदार नीरज, सूबेदार तिलक राज, सूबेदार देशराज, सूबेदार भगत, प्रधान लिपिक विजय श्रीवास्तव, राम उचित कुमार, हवलदार विद्याशंकर ओझा, हवलदार अजय कुमार सिंह, हवलदार परेश कुमार, हवलदार किशन आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp