Ranchi: झारखंड के 8 जिला आपूर्ति पदाधिकारियों और 4 एसिस्टेंट डीएसओ का तबादला किया गया है. इसे लेकर शनिवार देर शाम अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके अनुसार, गिरिडीह जिले में पदस्थापित गौतम भगत को कोडरमा का डीएसओ बनाया गया है. रामगढ़ के डीएसओ सुदर्शन मुर्मू को गोड्डा का डीएसओ बनाया गया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गोड्डा के पद पर पदस्थापित वासुदेव प्रसाद लोहरदगा के डीएसओ बनाए गए हैं. पूर्वी सिंहभूम के जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अगले आदेश तक गढ़वा डीएसओ की जिम्मेदारी दी गई. यहां क्लिक कर देखें पूरी लिस्ट [pdfjs-viewer url="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/2275-28.07.2023-DSO_ADSO.pdf"
attachment_id="715227" viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true] इसे भी पढ़ें- खेल">https://lagatar.in/sports-director-dr-sarojini-lakda-took-blessings-from-her-guru-arif-imam/">खेल
निदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा ने अपने गुरु आरिफ इमाम से लिया आशीर्वाद [wpse_comments_template]
झारखंड के 8 डीएसओ और 4 एसिस्टेंट DSO का तबादला, देखें लिस्ट

Leave a Comment