Search

दुमका में नोनीहाट स्टेशन के पास मिला 8 फीट का अजगर

Dumka: हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को एक 8 फिट के अजगर सांप को ग्रामीणों ने पकड़ा. जानकारी के अनुसार सांप झाड़ियों के पास से निकलकर स्टेशन परिसर की ओर जा रहा था. इसी बीच आस-पास खेल रहे गांव के बच्चों की नजर उस सांप पर पड़ी. जिसके बाद बच्चे जोर जोर से सांप-सांप चिल्लाने लगे. और दौड़ते हुए बच्चे अपने परिजनों को बुला कर लाए और सांप को दिखाया. सांप की लंबाई लगभग 8 फीट की है. ग्रामीणों ने उसे मच्छरदानी तथा बोरा में लपेटा और वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम पहुंचकर अजगर सांप को अपने कब्जे में ले लिया. इसे भी पढ़ें-राजधानी">https://lagatar.in/international-yoga-day-celebrated-in-a-virtual-way-in-the-educational-institutions-of-the-capital/93315/">राजधानी

के शिक्षण संस्थानों में वर्चुअल तरीके से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp