Ranchi : राजधानी रांची को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए 8 फुट ओवरब्रिज बनाने की योजना बनी है. पहले फेज में 2 फुट ओवरब्रिज का निर्माण होगा. वहीं चर्च कॉम्प्लेक्स के पास पहले से बने फुट ओवरब्रिज को भी अपग्रेड किया जायेगा. इसके लिए जुडको ने टेंडर जारी किया है. इन तीनों फुट ओवरब्रिज पर कुल मिलाकर 10.36 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. साथ ही काम लेने वाली कंपनी को 12 महीने में फुट ओवरब्रिज का काम कंप्लीट करना होगा. न्युक्लियस मॉल के पास बनने वाले फुट ओवरब्रिज पर 3.88 करोड़, किशोरगंज के पास बनने वाले पर 3.92 करोड़ और चर्च कॉम्प्लेक्स के पास के पुराने फुट ओवरब्रिज को अपग्रेड करने में 2.56 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
इन जगहों पर बनेंगे फुट ओवरब्रिज
रांची में प्रस्तावित 8 फुट ओवरब्रिज उन जगहों पर बनने हैं, जहां ट्रैफिक का ज्यादा दबाव है और काफी जाम लगता है. जिन जगहों पर फुट ओवरब्रिज प्रस्तावित हैं उनमें रातू रोड चौक, बिरसा चौक, हरमू चौक, बिग बाजार के पास, रोस्पा टावर, अलबर्ट एक्का चौक, किशोरगंज चौक और न्युक्लियस मॉल शामिल हैं. इन सभी जगहों पर बड़े मार्केट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स होने की वजह से दिन भर लोगों का आना जाना लगा रहता है. गाड़ियों के आवागमन के बीच सड़क पार करने के दौरान कई बार हादसे होते रहते हैं. नये फुट ओवरब्रिज के बनने से लोगों को सुविधा मिलेगी.
क्या फुट ओवरब्रिज का सदुपयोग हो सकेगा
सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए करोड़ों खर्च कर फुट ओवरब्रिज बनाने की योजना बनायी है. ये आधुनिक तकनीक से बनाए जायेंगे. फुटओवर पर जाने के लिए सीढ़ियों की जगह एस्केलेटर और एलीवेटर लगाये जायेंगे. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या इन फुट ओवरब्रिज का वाकई सदुपयोग हो पायेगा. दरअसल लोग फुटओवरब्रिज में चढ़कर जाने के बजाए सड़क पार करना ज्यादा आसान समझते हैं. चर्च कॉम्प्लेक्स के पास बना फुट ओवरब्रिज सिर्फ देखने के लिए है. इक्के-दुक्के लोग ही इसपर चढ़कर सड़क पार करते हैं. वहीं रांची रेलवे स्टेशन में भी नया फुटओवरब्रिज बना है, लेकिन लोग इसका भी उपयोग कम करते हैं.
इसे भी पढ़ें – सरकार मंडल डैम से सिंचाई सुविधा बहाल करे, बरवाडीह की तस्वीर व तकदीर बदल जायेगी : रामचंद्र सिंह
[wpse_comments_template]