Search

लेबनान में हिज्बुल्लाह के हमले में इजरायली सेना के 8 जवानों की मौत

 Bairut :  इजरायल की सेना दक्षिणी लेबनान में घुस चुकी है. खबर है कि इजरायल लेबनान में जमीनी और हवाई दोनों स्तर पर हमले कर रहा है. इजरायल के हमले का जवाब देते हुए हिज्बुल्लाह ने लेबनान में घुसे इजरायली सैनिकों पर धावा बोल दिया है. अब तक इजरायल के आठ जवानों की मौत होने की खबर है. ईजरायली सेना ने कहा कि 22 साल के कैप्टन इतन इत्जाक ओस्टर की बुधवार को हिजबुल्लाह के खिलाफ लड़ाई में मौत हो गयी है, हालांकि आईडीएफ ने इस पर अधिक जानकारी नहीं दी. इजरायली सेना ने  बाद में बयान दिया कि लेबनान में युद्ध अभियानों में मारे गये जवानों की संख्या आठ हो गयी है, उधर इजरायली सेना (आईडीएफ) दक्षिणी लेबनान में घुसकर हिज्बुल्लाह को निशाना बना रही है. इजरायली सेना ने बेरूत सीमा के भीतर हमला किया है. हमला आईडीएफ द्वारा बेरूत में टारगेट अटैक की घोषणा के तुरंत बाद हुआ. हिज्बुल्लाह के करीबी एक सूत्र के हवाले से एएफपी ने कहा है कि  आधी रात से ठीक पहले इजरायल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर तीन हवाई हमले किये.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp