खीरी हिंसा में 8 लोगों की मौत, प्रियंका गांधी हिरासत में, अखिलेश यादव हाउस अरेस्ट
मंत्री के बेटे की गाड़ी ने किसान को मारी टक्कर
लखीमपुर खीरी के हालात बिगड़ते देख सीएम योगी ने एडीजी एल ओ प्रशांत को मौके पर भेजा है. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पैतृक गांव के दौरे को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को रिसीव करने के लिए उनके बेटे आशीष मिश्रा जा रहे थे. इसी दौरान आंदोलन कर रहे किसानों से उनकी झड़प हो गयी. बहस के दौरान आशीष मिश्रा की एक गाड़ी से एक किसान की टक्कर लग गयी. जिसमें किसान घायल हो गया. जिसके बाद गुस्साएं किसानों ने मंत्री के बेटे की गाड़ी समेत दो अन्य वाहनों में आग लगा दी. इसे भी पढ़ें -Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-on-the-very-first-day-of-the-show-the-atmosphere-of-the-house-was-hot-there-was-fierce-debate-between-umar-and-prateek/">BiggBoss 15 : शो के पहले ही दिन घर का माहौल रहा गर्म, उमर और प्रतीक के बीच जमकर हुई बहसबाजी
घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है
इस घटना के बारे में एडीजी ने बताया कि इस घटना में दो लोगों के मारे जाने की सूचना है. मौके पर लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह कैंप कर रही है. आस- पास के थानों से भी पुलिस जवानों को बुलाया गया है. लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में आयोजित होने वाले कुश्ती कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पहुंचने से पहले किसान कृषि कानून के विरोध में काला झंडा दिखा रहे थे. इसी दौरान मंत्री के बेटे से झड़प हो गयी. वहीं बीजेपी नेताओं पर किसानों के उपर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया गया है. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-4-october-2021/">सुबहकी न्यूज डायरी।4 अक्टूबर।गोली लगने से जवान की मौत।भू-माफिया कमलेश अरेस्ट।भवानीपुर से जीतीं ममता।ड्रग केसःआर्यन खान NCB कस्टडी में।खट्टर के बिगड़े बोल।समेत कई खबरें और वीडियो
अखिलेश यादव के घर के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है
इस घटना के बाद सियासत काफा गर्म हो गयी है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को पुलिस ने सीतापुर में हिरासत में लिया है. वहीं अखिलेश यादव को हाउस अरेस्ट किया गया है. अखिलेश यादव के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जब तक लखीमपुर खीरी में स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक नेताओं को वहां नहीं जाने दिया जाएगा.इस घटना के बाद किसान काफी गुस्से में है. बताया जा रहा है कि किसानों ने पानीपत-खटीमा मार्ग को देर रात जाम रखा था. जिसके बाद वहां प्रशासन की टीम पहुंच कर जाम को हटाया है. इसे भी पढ़ें -फुटबॉल">https://lagatar.in/rabindranath-mahto-rewarded-the-players-in-the-football-tournament/">फुटबॉलटूर्नामेंट में विधानसभा स्पीकर ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया
वहीं यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू ने ट्वीट कर प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने के बात कही है. अजय लल्लू ने ट्वीट कर लिखा कि प्रियंका गांधी जी के कपड़े खींचे जा रहे हैं. पुलिस के द्वारा भोर के अंधेरे में उनके हाथ मोड़े जा रहे हैं. मुख्यमंत्री जी ! तानाशाही लाख कर लो, हम अन्याय और नफरत के खिलाफ कुर्बानी देने वाले लोग हैं. झुकेंगे नहीं, लड़ेंगे... इसे भी पढ़ें -पश्चिमी">https://lagatar.in/west-singhbhum-jhamumo-district-committee-to-be-expanded-100-flags-to-be-displayed-at-intersections-in-each-block/">पश्चिमीश्रीमती @priyankagandhi">https://twitter.com/priyankagandhi?ref_src=twsrc%5Etfw">@priyankagandhi
मुख्यमंत्री जी ! तानाशाही लाख कर लो, हम अन्याय और नफरत के खिलाफ कुर्बानी देने वाले लोग हैं। झुकेंगे नहीं, लड़ेंगे... pic.twitter.com/xAEMWnCTQG">https://t.co/xAEMWnCTQG">pic.twitter.com/xAEMWnCTQG
जी के कपड़े खींचे जा रहे हैं। पुलिस के द्वारा भोर के अंधेरे में उनके हाथ मोड़े जा रहे हैं।
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) October">https://twitter.com/AjayLalluINC/status/1444826727239204873?ref_src=twsrc%5Etfw">October
4, 2021
सिंहभूम झामुमो जिला समिति का विस्तार, हर प्रखंड के चौक-चौराहों पर 100 झंडे लगेंगे [wpse_comments_template]
Leave a Comment