Search

पूर्वी सिंहभूम जिले के 8 लाख असंगठित क्षेत्र के कामगारों का ई-श्रम पोर्टल पर होगा निबंधन

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के असंगिठत क्षेत्र के कामगारों का श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के ई-श्रम पोर्टल पर निःशुल्क निबंधन किया जाएगा. जिले में शनिवार को गांधी जयंती से इसकी शुरुआत की गई. इसके लिए सांसद विद्युत वरण महतो ने तीन जागरुकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रथ पूरे जिले में असंगिठत क्षेत्र के श्रमिकों के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. श्रमायुक्त राजेश प्रसाद ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों का निबंधन कराया जाना है. पूर्वी सिंहभूम जिले में 8 लाख लोगों के निबंधन का लक्ष्य है, जिसे 31 दिसंबर 2021 तक पूरा करना है. उन्होंने कहा कि आज से तीन जागरूकता रथ पूरे जिले का भ्रमण कर कामगारों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देगा. साथ ही निबंधन के बारे में बताया जाएगा. इसके तहत जागरूक श्रमिक अपने मोबाइल से भी पोर्टल पर निबंधन कर सकते हैं. इसके लिए आधार और मोबाइल नंबर बैंक खाता से लिंक होना जरूरी है. दूसरा प्रज्ञा केंद्र द्वारा निबंधन कार्य करा सकते हैं. जहां निःशुल्क निबंधन किया जाएगा.

आयकरदाता और पीएफ धारक नहीं करा सकते ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन

श्रमायुक्त राजेश प्रसाद ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत वैसे श्रमिक जो आयकर के दायरे में आते हैं या पीएफ धारक हैं, वे निबंधन नहीं करा सकते हैं. यह योजना वैसे लोगों के लिए है, जो गरीब हैं, मजदूरी, ठेकेदारी असंगठित क्षेत्र के दायरे में निर्माण मजदूर, प्रवासी मजदूर, घरेलू कामगार, कृषि व पशुपालन में कार्यरत मजदूर, स्व-नियोजित कामगार, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, दूध विक्रेता आदि छोटे-छोटे अन्य असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूर पात्र होंगे. निबंधन होते ही ऐसे श्रमिकों को सरकार द्वारा 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले वर्ष का 12 रुपए का प्रीमियम सरकार भरेगी. सरकार की योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से इसी निबंधन को ध्यान में रखते हुए दिया जाएगा. कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिध संजीव कुमार, श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह, अविनाश ठाकुर, शंकर चक्रवर्ती, ललन यादव, महावीर, सूरज, अनंद कुमार, अरूण सिंह, अशोक मिश्रा आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp