Search

रांची समाहरणालय की 16 में 8 लिफ्ट खराब, लोगों को परेशानी

Shruti prakash singh Ranchi: समाहरणालय की 16 में 8 लिफ्ट लंबे समय से खराब हैं. विभिन्न कार्यालयों में आने वाले लोगों को इससे खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बता दें कि रांची समाहरणालय भवन का 2009 में निर्माण हुआ था. इसके कुछ समय बाद से ही यहां लगी लिफ्ट की हालत खराब है. बता दें कि समाहरणालय भवन में डीसी,एसएसपी,एसडीओ डीटीओ समेत कई बड़े अधिकारियों के कार्यालय हैं. जहां हर रोज विभिन्न कामों को लेकर लोग आते हैं. उन्हें लिफ्ट खराब होने की वजह से सीढ़ी चढ़कर जाना पड़ता है. दरअसल, समाहरणालय भवन जी-5 है. ऐसे में लोगों के लिए पांचवें तल तक सीढ़ी चढ़कर जाना चुनौती होती है. खासकर दिव्यांगजनों को इससे ज्यादा परेशानी होती है. रांची">https://lagatar.in/category/jharkhand/south-chotanagpur-division/">रांची

की लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/2-25.jpg"

alt="" width="658" height="458" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/3-20.jpg"

alt="" width="1200" height="1600" /> तस्वीरें- समाहरणालय का भूतल और खराब पड़े लिफ्ट

अधिकारी ने बतायी फंड की कमी

इसे लेकर हमने डीसी (नजारत) केवल कृष्ण अग्रवाल से बात की. उन्होंने कहा कि फंड की कमी के कारण खराब पड़े लिफ्ट को ठीक नहीं कराया गया है. उन्होंने कहा कि विभाग को कई बार कंप्लेन किया गया है. फंड आते ही लिफ्ट को ठीक कराया जाएगा. फिलहाल अधिकारी पंचायत चुनाव में व्यस्त हैं. चुनाव के बाद लिफ्ट मरम्मत की दिशा में काम किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- अवेक">https://lagatar.in/womans-brain-tumor-successfully-treated-at-orchid-medical-center-through-awake-surgery/">अवेक

सर्जरी के जरिए ऑर्किड मेडिकल सेंटर में महिला के ब्रेन ट्यूमर का किया सफल इलाज
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp