Ranchi : सरायकेला में पांच और चाईबासा में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है. इस मामले में एनआईए को मुख्य साजिशकर्ता पतिराम मांझी, महाराजा प्रमाणिक और अमित मुंडा की तलाश है. उल्लेखनीय है कि सरायकेला के तरूलडीह थाना के पांच पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में एनआईए कांड संख्या आरसी 39/2020 दर्ज कर जांच कर रही है. जबकि चाईबासा के लांजी में नक्सली हमले में शहीद तीन पुलिसकर्मियों के मौत की जांच एनआईए कर रही है. एनआईए इस केस में कांड संख्या आरसी 02/2021 दर्ज कर जांच कर रही है.
पतिराम मांझी समेत 18 नक्सलियों पर चार्जशीट दायर
14 जून 2019 को तीरूलडीह के कुकुरूहाट बाजार में भाकपा माओवादियों ने पेट्रोलिंग टीम पर हमला कर पांच पुलिसकर्मियों की हत्य़ा कर दी थी. हत्या के बाद पुलिसकर्मियों के दो पिस्टल, 70 जिदा कारतूस, तीन इंसास राइफल व उसकी 550 राउंड कारतूस, 10 मैगजीन, मोबाइल फोन और बैलेट भी लूट लिये थे.
इस मामले में एनआईए ने एक करोड़ के इनामी अनल दा उर्फ पतिराम मांझी, महाराजा प्रमाणिक और अमित मुंडा समेत 18 नक्सलियों पर चार्जशीट दायर किया है.
तीन शहीद जवानों के मौत की जांच एनआईए कर रही है
चाईबासा के टोकलो थाना क्षेत्र के लांजी में बीते चार मार्च को आइडी विस्फोट हुआ था. इसमें झारखंड जगुआर के तीन जवान शहीद हो गए थे. इसकी जांच एनआईए कर रही है. एनआईए ने टोकलो थाना में दर्ज मामले को एनआईए ब्रांच रांची ने टेकओवर करते हुए कांड संख्या आरसी 02/2021 दर्ज किया है. इस मामले में एक करोड़ के इनामी नक्सली अनल दा उर्फ पतिराम मांझी, महाराजा प्रमाणिक समेत 33 नक्सलियों को नामजद आरोपी बनाया गया है.