Search

झारखंड के 8 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल लापता, तलाश रहा चुनाव आयोग

Ranchi :  चुनाव आयोग ने झारखंड के आठ गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की तलाश शुरू कर दी है, जो लंबे समय से लापता हैं. इन दलों का न तो पंजीकृत कार्यालय का पता है और न ही आयोग के पास इनकी वार्षिक रिपोर्ट है. आयोग ने इन दलों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. कौन हैं लापता दल? लापता दलों में भारत विकास मोर्चा, बहुजन सदान मोर्चा, भारतीय जन मुक्ति पार्टी, जनसाधारण पार्टी, झारखंड पार्टी सेक्युलर, झारखंड विकास दल, राष्ट्रीय मजदूर किसान प्रजातांत्रिक पार्टी और राष्ट्रीय सेंगल पार्टी शामिल हैं. इनमें से पांच दल रांची में, जबकि एक-एक दल पलामू, गिरीडीह और देवघर में पंजीकृत थे. आयोग की कार्रवाई चुनाव आयोग की जांच के बाद झारखंड के गैर मान्यता प्राप्त 39 राजनीतिक दलों की मान्यता रद्द होने की संभावना है.  झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने इस बारे में अपनी रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी है और आवश्यक कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. 7 दलों ने नहीं सौंपी वार्षिक रिपोर्ट इसके अलावा सात ऐसे गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल हैं, जिन्होंने आयोग को वार्षिक रिपोर्ट नहीं दी है. आयोग को इन दलों के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई के लिए चिट्ठी भेजी गयी है. बता दें कि राज्य में 39 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों में से तीन का विलय हो चुका है, और शेष बचे दलों की जांच जारी है.  
Follow us on WhatsApp