Giridih: जिले के देवरी प्रखंड के नावाआहर गांव में छज्जे पर रखा स्लैब गिरने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी. इस बच्चे की उम्र 8 वर्ष थी. बच्चे की पहचान नावाआहर गांव निवासी सुधीर राय के पुत्र भूदेव कुमार राय के रूप में हुई है. इसे भी पढ़ें:
दिल्ली">https://lagatar.in/25-vehicles-collided-due-to-fog-on-eastern-peripheral-expressway-in-delhi-ncr-one-dead/18354/">दिल्ली एनसीआर में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर कोहरे के कारण 25 गाड़ियां टकरायी, एक की मौत
खेलने के दौरान हुई घटना
ग्रामीणों ने बताया कि भूदेव राय गांव के निर्माणाधीन मकान में अपनी बहन के साथ खेल रहा था. खेलने के क्रम में छज्जे पर रखा स्लैब उसके सिर पर गिर गया. जिससे घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी. वहीं भूदेव की बहन इस घटना में बाल-बाल बच गयी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इसे भी पढ़ें:
लातेहार">https://lagatar.in/latehar-maoists-laid-landmines-in-gotak-bandar-lata-forest-woman-killed-in-explosion/18384/">लातेहार : गोटाक बंदर लेटा जंगल में माओवादियों ने बिछायी थी लैंडमाइंस, विस्फोट से महिला की मौत
सूचना मिलने पर मुखिया पहुंचे
घटना की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. बच्चे की मां और दादी फूट-फूट कर रो रही हैं. लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन भवन के छत पर स्लैब को नहीं रखा गया होता तो आज भूदेव की मौत नहीं होती. गांव के लोग भूदेव के परिजनों को संभाल रहे हैं.
Leave a Comment