Vinit Abha Upadhyay
Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में वरीय अधिवक्ताओं के चयन की प्रक्रिया आगे बढ़ने लगी है. राज्य के अलग अलग जिलों में प्रैक्टिस कर रहे 80 वकीलों ने वरीय अधिवक्ता के रूप में चयन के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. इन वकीलों में झारखंड हाईकोर्ट, रांची सिविल कोर्ट, धनबाद सिविल कोर्ट समेत अन्य जिला न्यायालय के वकीलों का नाम शामिल है. जानकारी के मुताबिक इस बार करीब 10-15 वकीलों का चयन ही वरीय अधिवक्ता के रूप में होना है. वर्ष 2017 के बाद से अब जल्द ही फुल कोर्ट की बैठक हो सकती है और वरीय अधिवक्ताओं का चयन किया जा सकता है.
हाईकोर्ट ने आवेदन करने वाले वकीलों को 7 फरवरी तक डिफेक्ट दूर करने का मौका दिया
नियम के मुताबिक डेजिग्नेटिड सीनियर के रूप में चयनित होने के लिए वकीलों ने अपनी प्रैक्टिस, अपने जूनियर वकीलों की जानकारी और महत्वपूर्ण मुकदमों में उनके द्वारा की गई पैरवी के अलावा कई बिन्दुओ पर जानकारी साझा कर दी है. फार्म भरने वाले वकीलों ने इस बात की भी जानकारी दी है कि जिला बार एसोसिएशन या स्टेट बार काउंसिल के में उक्त अधिवक्ता के खिलाफ मिसकंडक्ट या फिर प्रोफेशनल कंडक्ट का कोई आरोप तो नहीं है. इन सभी प्रक्रियाओं के बाद अब हाईकोर्ट की ओर से आवेदन देने वाले वकीलों को आवेदन का डिफेक्ट दूर करने का मौका दिया गया है. हाईकोर्ट ने आवेदन करने वाले वकीलों को 7 फरवरी तक डिफेक्ट दूर करने को कहा है. ताकि वरीय अधिवक्ताओं के चयन की प्रक्रिया आगे बढ़ सके.
ये वकील हैं वरीय अधिवक्ता की रेस में
वरीय अधिवक्ता की रेस में अवनीश शेखर, मनोज टंडन, मिथिलेश कुमार मिश्रा,डा हसनैन वारिस,सुमित कुमार गाड़ोदिया, सौरव अरुण, अवनीश रंजन मिश्रा, हिमांशु कुमार मेहता, प्रवीण शंकर दयाल,बी के दुबे, प्रशांत पल्लव, जयशंकर त्रिपाठी, विकास किशोर प्रसाद,संजोय पिपरवाल, के के झुनझुनवाला, इंद्रजीत सिन्हा, रविंद्र नाथ,भानु कुमार, सुधीर कुमार, मोख्तार खान,अभय कुमार मिश्रा, के के ओझा, दर्शना पोद्दार, एस के मुरारी, कल्याण राय,राजीव सिन्हा, नीलेश कुमार, विपुल दिव्या, एस के वर्मा, अपूर्व लाल, जी एम मिश्रा, अशोक कुमार सिंह, अयोध्या प्रसाद, मो मुस्लिम अंसारी,मो जाकी आजम, अनिल कुमार सिंह,समीर सौरभ, अमर कुमार सिन्हा,हेमंत शिकरवार, अमित कुमार दास, अजय कुमार त्रिवेदी, प्रकाश कुमार झा, हरेन्दर महतो, कंचन लता,सुधीर कुमार शर्मा, चुन्नू कांत, हरेन्दर कुमार सिंह, राधे श्याम गोस्वामी, महेश प्रसाद सिन्हा, अभय शंकर दयाल, धनञ्जय कुमार दुबे शामिल हैं,
ये अधिवक्ता भी हैं रेस में
इनके अलावा राजेश कुमार,प्रदीप मोदी,रश्मि कुमार, राजेंद्र कृष्ण,पियूष कुमार, विमल कीर्ति सिंह,ओम प्रकाश तिवारी,अशोक कुमार यादव, राहुल कुमार गुप्ता,सुधीर कुमार श्रीवास्तव,राजीव कुमार,शेखर सिन्हा,अरविन्द कुमार सिन्हा, ए के राशिदी, हिमांशु शेखर, राधे श्याम, रवि शेखर गुप्ता, जितेंद्र सिंह,प्रवीण अखौरी, अच्युत केशव,रिंकु भगत, पांडेय नीरज राय, मृत्युंजय कुमार, सिद्धार्थ रंजन, महेश कुमार सिन्हा, भावेश कुमार,अनुज कुमार,समीरन पॉल, सुनील कुमार शर्मा, किशोर कुमार विश्वकर्मा, भगीरथ रॉय,हेमंत कुमार गुप्ता, अमरेन्द्र कुमार सहाय, सचिन कुमार, वंदना सिंह, ललित कुमार सिंह,,ऋचा संचिता, राम सुभग सिंह, कार्तिक कुर्मी, प्रभात कुमार, अजीमुद्दीन,प्रशांत कुमार सिंह, गोपेश्वर प्रसाद झा,शेखर प्रसाद सिन्हा और सुनील कुमार भी वरीय अधिवक्ता की रेस में हैं
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3