Search

प्रतिभा सम्मान समारोह में 80 छात्रों को किया गया सम्मानित

Ranchi : प्रतिभा प्रोत्साहन समिति पिठोरिया द्वारा मुड़हर पहाड़ स्थित सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डॉ उमाशंकर प्रसाद केशरी, डॉ शकुंतला मिश्रा, डॉ हरीश कुमार चौरसिया, प्रो विनय भारत व प्रो आनंद ठाकुर द्वारा डॉ बीपी केसरी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर सभी अतिथियों को भेंट स्वरूप पौधे दिये गये. प्रो आनंद ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि इस क्षेत्र में डॉ बीपी केसरी जैसे बेटे का जन्म हुआ है. मैं चाहूंगा कि यहां के प्रतिभाशाली बच्चे डॉ बीपी केसरी जैसी प्रतिभा संपन्न होकर निकलें. इसे भी पढ़ें - जदयू">https://lagatar.in/jdu-leader-zafar-kamal-passed-away-leaders-expressed-grief/">जदयू

नेता जफर कमाल का निधन, नेताओं ने जताया शोक

डॉ बीपी केसरी ने किया था अथक प्रयास

डॉ शकुंतला मिश्रा ने कहा कि डॉक्टर बीपी केसरी एक अच्छे इतिहासकार थे. उन्होंने झारखंड का प्रामाणिक इतिहास छोटानागपुर का इतिहास कुछ सूत्र-कुछ संदर्भ की रचना की. सभी छात्रों को इस पुस्तक को पढ़ना चाहिए. पिठोरिया-सुतियांबे के इतिहास को हमलोग उनके अथक प्रयास के कारण आज जानते हैं. प्रो विनय भारत ने कहा कि डॉ. केसरी जितने जानकार थे, उतने ही धीर गंभीर रहते थे. उनकी बातें आज भी हम सबों को प्रेरित करती हैं. डॉ उमाशंकर प्रसाद केसरी ने कहा कि डॉ. केसरी के कारण पिठोरिया क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है. मैं चाहूंगा यहां के छात्र इस गौरव को और बढ़ाएं.

अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया

मौके पर अतिथियों के द्वारा मैट्रिक, इंटर, ग्रेजुएशन, पीजी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर कुल 80 छात्रों को सम्मानित किया गया. वहीं नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों में नित्या यशस्वी (इंफोसिस), डॉ संजय कुमार चंद्र (चिकित्सक) के अलावे संगीत के क्षेत्र में मनीष राय, समाज सेवा में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले अनिल कुमार केसरी, मधु साहू और विनोद ठाकुर को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम का संचालन निरंजन,रमेश व चिराग के द्वारा किया गया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद केसरी ने किया. इस कार्यक्रम में प्रदीप महतो, फिरोज आलम, सत्यदेव साहू, मुखिया मुन्नी देवी, उप मुखिया राम लगन महली, पंचायत समिति सदस्य श्रवण गोप, सत्यदेव साहू सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - कोल">https://lagatar.in/first-teaser-release-of-agnivedi-based-on-the-story-of-coal-mafia/">कोल

माफिया की कहानी पर आधारित फिल्म अग्निवेदी का पहला टीजर रिलीज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp