Search

जेल में बंद 80 वर्षीय बुजुर्ग की अस्पताल में मौत

लोयाबाद : नाली विवाद में रोशन नामक व्यक्ति की हत्या के आरोप में जेल में बंद 80 वर्षीय बालाजी चौहान की मौत जेल के अस्पताल में हो गयी. विदित हो कि कनकनी चार नंबर आईपीएस कॉलोनी में नाली विवाद को लेकर चाकूबाजी हुई थी, जिसमें एक युवक की हत्या हो गई. इसी हत्याकांड में उन्हें 2 मई को जेल भेजा गया था. इस हत्याकांड में बालाजी चौहान सहित सात आरोपी थे. उन्हें भी जेल में डाला गया था. बालाजी 23 अक्टूबर से बीमार चल रहे थे. हालत बिगड़ती देख जेल प्रशासन ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनकी मृत्यु हो गई. यह भी पढ़ें : दहेज">https://lagatar.in/husband-kills-wife-for-dowry/">दहेज

के लिए पति ने की पत्नी की हत्या [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp