Search

जिले के 80181 विद्यार्थियों को मिलेगी प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप, 14 करोड़ 51 लाख का होगा भुगतान

Chulbul  Ranchi : जिला कल्याण विभाग में वर्ष 2021-22 में 80181 स्टूडेंटस का प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए अप्रूवल हो गया है. इसमें जिले के 16 प्रखंडों के 1033 स्कूल शामिल हैं. यह स्कॉलरशिप 42,486 अनुसूचित जनजाति, 6575 अनुसूचित जाति और 31,120 अन्य पिछड़े वर्ग के स्टूडेंट्स को दी जानी है. इसके लिए इस वर्ष सरकार ने जिला कल्याण विभाग को कुल 14 करोड़ 51 लाख रुपये का भुगतान किया है. अनुसूचित जाति के स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप के लिए विभाग को 7 करोड़ 57 लाख, अनुसूचित जाति के लिए 1 करोड़ 45 लाख और बीसी से जुड़े स्टूडेंट्स  के लिए 5 करोड़ 49 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. विभाग के निर्देशानुसार स्कॉलरशिप के लिए आधार मैपड स्टूडेंटस को अप्रूव किया जाएगा. स्कॉलरशिप उनके बैंक अकाउंट में प्बलिक फाइनैनसियल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) के जरिए सीधे उनके अकाउंट में दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- जेपी">https://lagatar.in/jp-patel-appointed-bjp-state-vice-president-balmukund-general-secretary-mistry-soren-appointed-state-minister/">जेपी

पटेल बने बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष, बालमुकुंद महामंत्री, मिस्त्री सोरेन बनाये गये प्रदेश मंत्री

आर्थिक तंगी के कारण बच्चे पढ़ाई न छोड़ें, इसके लिए राज्य सरकार चलाती है योजना

आपको बता दे कि प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप राज्य सरकार की योजना है. यह योजना गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा के प्रति बढ़ावा देने कि लिए दिया जाता है, ताकि आर्थिक तंगी के कारण बच्चों को पढ़ाई न छोड़ना पड़े. साथ ही परिवार पर भी बच्चों की पढ़ाई बोझ न बने. इसके लिए सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछले वर्गों के स्टूडेंट्स के लिए क्लास 1 से लेकर क्लास 10 तक स्कॉलरशिप देती है. यह स्कॉलरशिप वर्ष में एक बार 10 महीनों के हिसाब से विभिन्न क्लास वर्ग में बांट कर दी जाती है. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-high-court-gets-four-new-judges-4-out-of-5-names-get-centres-approval/">झारखंड

हाईकोर्ट को मिले चार नए न्यायाधीश, 5 में से 4 नामों को मिली केंद्र की मंजूरी

यह स्कॉलरशिप स्टूडेंट्स को वर्ष में एक बार दिया जाता है

          क्लास                प्रति माह कितने पैसे दिए जाते हैं (10 महीनों का)
  • 1 से लेकर 4          50 रुपये प्रति माह
  • 5 और 6              100 रुपये प्रति माह
  • 7 से लेकर 10      1500 रुपये प्रति माह (एससी-एसटी को क्लास 9 और 10 में 2250 रुपये दिए जाते हैं)
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp