में नहीं है कोरोना का डर: पार्कों व मंदिरों में कोविड जांच टीम करती रही इंतजार, बेपरवाह लोग मस्ती में डूबे
छत्तीसगढ़ में ओमिक्रोन का टेस्टिंग सेंटर ओडिशा दिया गया है
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे है. सोनियां गांधी का फोन आया था उन्होंने कोरोना को लेकर चिंता जतायी है. ओमिक्रोन का टेस्टिंग सेंटर हमें ओडिशा में दिया गया है। कुछ सैंपल की रिपोर्ट आयी हैं जिसमें ओमिक्रोन नहीं है. घबराने की स्थिति नहीं है राज्य सरकार सभी तरह की तैयारियां कर रही है. इसे भी पढ़ें -आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-24-wards-will-get-the-gift-of-165-development-schemes-25-crore-48-lakh-97-thousand-will-be-spent/">आदित्यपुर: 24 वार्ड को मिलेगा 165 विकास योजनाओं का तोहफा, 25 करोड़ 48 लाख 97 हजार होंगे खर्च
दिल्ली में 24 घंटे में 2700 से ज़्यादा कोरोना के मामले मिले है
बता दें कि कोरोना के मामले एक बार फिर देश में बढ़ने लगे है. दिल्ली में नए साल के पहले दिन 2700 से ज़्यादा कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं. जबकि संक्रमण दर 3 फीसदी का आंकड़ा पार कर चुकी है. केजरीवाल ने सभी दिल्लीवासियों से सावधानी बरते की अपील की है. इसे भी पढ़ें -माइनिंग">https://lagatar.in/contribution-of-mining-sardar-and-overman-important-in-coal-production-vijay/">माइनिंगसरदार व ओवरमैन का कोयला उत्पादन में योगदान अहम : विजय [wpse_comments_template]

Leave a Comment