Search

एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक में 850 रुपये शुल्क अब नहीं लगेगा

Dhanbad : जिले के शहीद निर्मल महतो मेडिकिल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक में मरीजों को प्रति यूनिट खून के लिए 850 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर माफ कर दिया गया है. इससे पहले मरीज और उनके परिजनों से प्रति यूनिट खून के लिए 850 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क लिय़ा जा रहा था. धनबाद में विभिन्न संगठनों ने इसका विरोध किया था. समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को मामले की जानकारी देते हुए व्हाट्सएप के जरिये शुल्क माफ करने की गुहार लगाई थी. स्वास्थ्य सचिव ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए शुल्क माफ करने का आदेश एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक को दिया. हालांकि यह राशि आयुष्मान एवं गरीबी रेखा से नीचे के मरीजों से नहीं ली जा रही थी. इससे आमलोगों और मध्यम वर्ग के मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिलेगी. एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक प्रबंधन का कहना है कि मुख्यालय की ओर से आदेश आया है, जिससे प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जा रहा है. डॉक्टर पीके सिंह ने बताया कि ब्लड 10 जनवरी से निःशुल्क कर दिया गया. इससे पहले शुल्क में होल ब्लड: 850,प्लाज्मा: 350,प्लेटलेट: 500 प्रति यूनिट रुपये में लिया जा रहा था. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/preparations-completed-to-give-booster-dose-in-dhanbad/">धनबाद

में बुस्टर डोज देने की तैयारी पूरी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp