Gopalganj: गोपालगंज जिले के चनावे मंडल कारा में 86 कैदी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. सोमवार की इसकी रिपोर्ट आने के बाद जेल प्रशासन और दूसरे कैदियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी संक्रमित कैदियों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर इलाज शुरू किया गया. इन सभी कैदियों को कोविड मेडिसिन किट दिया गया है, साथ ही इनकी स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है.
थावे जेल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार ने कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि ट्रूनेट जांच के लिए 150 कैदियों का सैंपल लिया गया था जिनमें 86 कैदी संक्रमित मिले हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंडल कारा पहुंच कर इलाज शुरू कर दिया है.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि मंडल कारा के तीन सौ कैदियों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. जेल अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मंडल कारा में साफ-सफाई के साथ संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाए गए हैं. सभी संक्रमितों का सामुचित इलाज किया जा रहा है. बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए सरकार ने 25 मई तक लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है.