Search

18+ टीकाकरण के पहले दिन रांची में 865 लोगों को लगा पहला डोज

Ranchi : टीकाकरण कर देश सहित झारखंड में कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग जारी है. 45+ लोगों के लिए टीकारण जनवरी 2021 में ही शुरू कर दिया गया था. 18+ लोगों के लिए 1 मई से शुरू किया गया. झारखंड में टीके की कमी के कारण इसे 14 मई से शुरू किया गया. टीकाकरण के पहले दिन रांची जिले में कुल 865 लोगों ने विभिन्न केंद्रों पर टीका लिया. आपको बता दें कि इसके लिए प्रशासन ने रांची जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5-5 विशेष केंद्र बनाए हैं. शुक्रवार को इन केंद्रों में कुल 865 लोगों को टीके दिये गये.

शहरी क्षेत्र के किस केंद्र पर कितने लोगों को लगा टीका

  • एटीआई हॉस्टल - 90
  • सेवंथ डे एड्वेंटिस्ट स्कूल, बरियातू रोड - 94
  • वीमेन्स कॉलेज (साइंस ब्लॉक) सर्कुलर रोड - 97
  • राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर - 96
  • संत जेवियर स्कूल, डोरंडा - 93

ग्रामीण क्षेत्र के किस केंद्र पर कितने लोगों को लगा टीका

  • खलारी, चुरी पंचायत - 71
  • सिल्ली, ओल्ड हॉस्पिटल - 69
  • तमाड़, बुनियादी स्कूल - 79
  • नामकुम हाई स्कूल - 94
  • मांडर पंचायत भवन, मांडर - 82

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp