पर्यावरण दिवस पर अघोर पथ नागरिक मंच ने वृक्षारोपण किया
रघुनाथपुर की टीम 13 ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण

chandil : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को नीमडीह प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर की टीम 13 के युवाओं ने पौधरोपण कर पर्यवारण बचाने का संकल्प लिया. इस दौरान टीम 13 के अनूप कुमार दास के नेतृत्व में सदस्यों ने रघुनाथपुर में साल, पीपल, नीम, जामुन समेत विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये और इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया. मौके पर `मानव जीवन है खतरे में इसमें है हम सबकी समझदारी पेड़ लगाएंगे और पेड़ बचाएंगे पर्यावरण सुरक्षा की ली जिम्मेदारी`, सूरज की किरणें जब पड़ती हैं धरती पर तभी होता है सबेरा, पेड़ लगाओ धरती बचाओ तभी कर पाओगे, इस पर बसेरा,पेड़ पौधों की हरियाली इसमें छुपी है हमारी खुशहाली, पेड़ लगाना है वरदान एक पेड़ दस पुत्र समान` जैसे नारे लगाए गए. इसे भी पढ़े- विश्व">https://lagatar.in/aghor-path-citizen-forum-planted-trees-on-world-environment-day/">विश्व
पर्यावरण दिवस पर अघोर पथ नागरिक मंच ने वृक्षारोपण किया
पर्यावरण दिवस पर अघोर पथ नागरिक मंच ने वृक्षारोपण किया
Leave a Comment