Search

रघुनाथपुर की टीम 13 ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण

chandil :  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को नीमडीह प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर की टीम 13 के युवाओं ने पौधरोपण कर पर्यवारण बचाने का संकल्प लिया. इस दौरान टीम 13 के अनूप कुमार दास के नेतृत्व में सदस्यों ने रघुनाथपुर में साल, पीपल, नीम, जामुन समेत विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये और इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया. मौके पर `मानव जीवन है खतरे में इसमें है हम सबकी समझदारी पेड़ लगाएंगे और पेड़ बचाएंगे पर्यावरण सुरक्षा की ली जिम्मेदारी`, सूरज की किरणें जब पड़ती हैं धरती पर तभी होता है सबेरा, पेड़ लगाओ धरती बचाओ तभी कर पाओगे, इस पर बसेरा,पेड़ पौधों की हरियाली इसमें छुपी है हमारी खुशहाली, पेड़ लगाना है वरदान एक पेड़ दस पुत्र समान` जैसे नारे लगाए गए. इसे भी पढ़े- विश्व">https://lagatar.in/aghor-path-citizen-forum-planted-trees-on-world-environment-day/">विश्व

पर्यावरण दिवस पर अघोर पथ नागरिक मंच ने वृक्षारोपण किया

पर्यावरण संरक्षण हमारा दायित्व

इस अवसर पर अनूप कुमार दास ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ लगाने का शुभारंभ किया गया है. यह मुहिम पूरे बारिश के मौसम तक चलता रहेगा. पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस 100 से अधिक देशों के लोग मनाते हैं. 1973 से विश्व पर्यावरण दिवस संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा चलाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों को रोकने के लिए पौधरोपण करना चाहिए. ग्लोबल वार्मिंग हमारे पर्यावरण की बर्बादी का मूल कारण है. इसलिए सभी का दायित्व है कि पर्यावरण की रक्षा करें और इसे नष्ट करने वाले सभी शोषण को रोकें. शुद्ध वातावरण जीवन के अस्तित्व और आने वाली पीढ़ियों के लिए बुनियादी जरूरत है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp