केन्द्र व राज्य सरकार सेल की लीज समस्या का जल्द करे समाधान : रामा पांडेय

kiriburu : झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय ने कहा है कि केन्द्र व राज्य सरकार सेल की लीज समस्या का समाधान जल्द करे. यह बात उन्होंने सामुदायिक भवन मेघाहातुबुरु में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ की बैठक सह मिलन समारोह के दौरान कही. बैठक में रामा पांडेय ने कहा कि केन्द्र व झारखंड सरकार सारंडा स्थित सेल समेत तमाम निजी खदानों की लीज से संबंधित समस्या का अविलम्ब समाधान कर उसे चलाने में गति प्रदान करे. खदानें चलेंगी तो बेरोजगारों को रोजगार सहित सेलकर्मियों की लंबित सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी. इससे आसपास के गांवों का विकास होगा,पलायन रूकेगा और पूरे क्षेत्र में खुशहाली आयेगी.
Leave a Comment