Chaibasa : नेपाल के गोकरनेश्वर म्युनिसिपालिटी काठमांडू में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोतोकान कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए झारखंड की 14 सदस्यीय टीम ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बालक एवं बालिका शामिल हुए. एक और दो जून को आयोजित हुई दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में झारखंड की टीम 2 स्वर्ण, 7 रजत सहित कुल 25 पदक जीतने में सफल रही. प्रथम अंतरराष्ट्रीय शोतोकान कराटे प्रतियोगिता में भारत के अलावा मेजबान नेपाल, बांग्लादेश श्रीलंका, म्यांमार, भूटान सहित अन्य पड़ोसी राज्य के करीब 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. शुक्रवार को चाईबासा लौटने पर सेंसई अंकिता शील ने खिलाड़ियों को पवन चौक पर माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया.
इन्होंने जीते पदक
स्वर्ण पदक :- सुशांत मार्डी व अंशुमन बारिक.
रजत पदक:- एम विजय कुमार, सुजल महतो, सुमित बारी,मनमीत सिंह, शिवानी पूर्ति, सुप्रिया सिंह.
कांस्य पदक:- सुशांत मार्डी, सिमरन सोय, एलिस गागराई, अनीशा तामसोय,संजना देवगम, सुप्रिया सिंह, सानिया कुंटिया, आस्था महतो,शिवानी पूर्ति,अंशुमान बारिक, मनमीत सिंह, सुजल महतो एवं सुमित बारी.
इसे पढ़ें-धनबाद : तोपचांची में अनियंत्रित पिकअप वाहन गेट तोड़ दुकान में घुसा, दुकानदार की मौत