Ranchi : व्यवहार न्यायालय, रांची में पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान का शुक्रवार को समापन हो गया. मध्यस्थता केंद्र, रांची के मध्यस्थों एवं दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के अथक प्रयास और सूझ-बूझ से पहले दिन 16, दूसरे दिन 14, तीसरे दिन 12, चौथे दिन 13 और अंतिम दिन 9 मामलों को सुलझाया गया. विशेष मध्यस्थता अभियान में पांच दिनों में कुल 64 मामलों को सुलझाने में सफलता मिली है.
कुछ मामले अगले स्तर की सुनवाई के लिए लंबित हैं
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बताया कि विशेष मध्यस्थता अभियान के अंतिम दिन कुल 9 (नौ) मामलों को सुलझाने में सफलता मिली और दोनों पक्ष राजी-खुशी से अपने मामलें को समाप्त करने के लिए तैयार हो गये, अन्य मामलों में अभी अंतिम स्तर की बातचीत बाकी है, इसलिए वे मामले विशेष मध्यस्थता के पास अगले स्तर की सुनवाई के लिए लंबित है.