Search

प्रमुख 12 बंदरगाहों के माल यातायात में लगातार 9वें महीने गिरावट

LagatarDesk: कोविड-19 महामारी के कारण देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है. इसके साथ ही टूरिज्म सेक्टर हो या यातायात हर सेक्टर पर इसका प्रभाव पड़ा है. कोविड के कारण देश के प्रमुख 12 बंदरगाह भी इससे अछूते नहीं हैं. यह 12 बंदरगाह केंद्र सरकार के अधीन आते हैं. इसे भी पढ़ें:पर्यावरण">https://lagatar.in/state-government-is-considering-the-environmental-impact-assessment-draft-will-be-sent-to-the-center-soon/16943/">पर्यावरण

प्रभाव आकलन ड्राफ्ट पर राज्य सरकार कर रही विचार, केंद्र को जल्द भेजा जायेगा मंतव्य

लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

9वें महीने गिरावट- इंडियन">http://www.ipa.nic.in/">इंडियन

पोर्ट एसोसएिशन

बंदरगाहों पर माल यातायात दिसंबर महीने में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

9वें महीने गिरावट दर्ज की गयी है. दिसंबर महीने में माल यातायात 47.8 करोड़ टन दर्ज किया गया. बंदरगाहों की शीर्ष संस्था इंडियन">http://www.ipa.nic.in/">इंडियन

पोर्ट एसोसएिशन (IPA) ने इसकी जानकारी दी है. IPA ने बताया कि चालू वित्त वर्ष अप्रैल से दिसंबर के दौरान माल यातायात 8.80 फीसदी से घटकर 47.77 करोड़ टन रह गया है. इसके पिछले साल इसी समय  पर बंदरगाहों में माल यातायात 52.384 करोड़ टन रुपये था. इसे भी पढ़ें:Google">https://lagatar.in/private-group-became-public-on-google-search-profile-picture-of-users-also-public/16947/">Google

Search पर प्राइवेट ग्रुप हुए पब्लिक, यूजर्स का प्रोफाइल पिक्चर भी सार्वजनिक

लॉकडाउन के समय से माल यातायात हुए कम

बंदरगाह पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया ने हाल ही एक बयान जारी की थी. इस बयान में मंडाविया ने कहा था कि मार्च के बाद से 12 प्रमुख बंदरगाहों में माल यातायात कम हुआ है. मंडाविया ने बताया कि कोविड-19 महामारी का इस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. इसे भी पढ़ें:जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-illegal-business-of-coal-running-in-mihizam-transportation-by-bike-and-bicycle/16937/">जामताड़ा

: मिहिजाम में चल रहा कोयला का अवैध कारोबार, बाइक और साइकिल से हो रही ढुलाई

मुरमुगांव पत्तन का माल परिवहन में 23.28 फीसदी की बढ़ोतरी

मुरमुगांव पत्तन न्यास बंदरगाह को छोड़कर सभी बंदरगाहों में माल परिवहन घटा है. मुरमुगांव पत्तन न्यास बंदरगाह में माल परिवहन 23.28 फीसदी से बढ़कर 1.453 करोड़ टन है. इसे भी पढ़ें:किसान">https://lagatar.in/cji-said-in-the-hearing-on-farmer-movement-will-you-stop-these-laws-or-we-take-any-action/16938/">किसान

आंदोलन पर सुनवाई में बोले CJI – आप इन कानूनों को रोकेंगे या हम कोई एक्शन लें

मुंबई, चेन्नई समेत अन्य बंदरगाहों में 14 फीसदी से ज्यादा की गिरावट

कामराज">http://www.ennoreport.gov.in/content-hi/">कामराज

बंदरगाह पर माल की आवाजाही अप्रैल-दिसंबर 2020 के दौरान 26.60 प्रतिशत घटकर 1.719 करोड़ टन हो गयी. जबकि मुंबई, चेन्नई और कोचीन बंदरगाहों पर इसमें 14 प्रतिशत से अधिक की कमी दर्ज की गयी. जेएनपीटी और वीओ चिदंबरम पर माल के प्रबंधन में 12 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आयी है. इसे भी पढ़ें:रिवर">https://lagatar.in/river-view-project-action-on-kanke-co-has-not-taken-place-even-after-three-recommendations/16911/">रिवर

व्यू प्रोजेक्टः तीन अनुशंसाओं के बाद भी अभी तक नहीं हुई कांके CO पर कार्रवाई

कंटेनरों, कोयला और पीओए समेत अन्य वस्तु की मात्रा में आयी कमी

दीनदयाल बंदरगाह पर माल परिवहन 8.70 प्रतिशत घटा. जबकि, न्यू मंगलौर पर 6.56 प्रतिशत की कमी आयी. पारादीप बंदरगाह पर 1.41 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी. कोविड-19 महामारी के कारण कंटेनरों, कोयला और पीओए समेत अन्य वस्तु की मात्रा में भी गिरावट दर्ज की गयी. इसे भी पढ़ें:बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-1-arrested-along-with-brother-in-physical-abuse-case-of-minor/16909/">बोकारो

: नाबालिग से शारीरिक शोषण मामले में भाई समेत 1 गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp