
चुटिया थाना क्षेत्र की 9 प्रतिष्ठानें सील , 2 को नोटिस

Ranchi: रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोविड-19 से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर दुकानों और प्रतिष्ठानों की जांच की गयाी. निर्देशों के उल्लंघन करने पर क्षेत्र की 9 प्रतिष्ठानों सील कर दिया गया । कार्यपालक पदाधिकारी श्वेता वेद के नेतृत्व में आज निर्देशों के अनुपालन में लापरवाही को देखते हुए इन को दुकानों/ प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गयी. इन दुकानों व प्रतिष्ठानों को किया गया सील 1. स्वस्तिक ज्वेलर्स रोषपा टावर। 2. मल्होत्रा एक्सक्लूसिव टूरिस्ट कांप्लेक्स। 3. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स टूरिस्ट कंपलेक्स। 4. सैमसंग सर्विस सेंटर नारायणी टावर। 5.त्रिभुवनदास ज्वेलर्स टूरिस्ट कंपलेक्स 6. डेल कंप्यूटर शॉप रोस्पा टावर 7. रश्मि ब्राइडल रोस्पा टावर 8.श्री लेदर रोषपा टावर 9. सैमसंग शॉप रोस्पा टावर इन दुकानों को दिया गया नोटिस 1. सेंट्रल मॉल, मेन रोड। 2. मोबाइल वर्ल्ड।
Leave a Comment