Godda : गोड्डा जिले की 3 विधानसभा सीटों पर नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट में सोमवार को पूरे दिन गहमागहमी रही. गोड्डा विधानसभा सीट से 9, महगामा से 4 व पोड़ैयाहाट से कांग्रेस के प्रदीप यादव समेत छह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने वालों में पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रदीप यादव के अलावा भाजपा के देवेंद्र नाथ सिंह, बसपा के संजय यादव, लोकहित अधिकार पार्टी के जयप्रकाश दास, निर्दलीय ठाकुर विक्रम सिंह व मुकेश टुडू शामिल हैं. इसी प्रकार गोड्डा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वालों में राजद के संजय प्रसाद यादव, एसयूसीआई के राजू कुमार, समता पार्टी के नूर हसन, आजाद समाज पार्टी ( कांशीराम) के रंजीत कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के बलराम पासवान, निर्दलीय प्रीतम सिंह, हेमकांत ठाकुर, प्रखर कुमार व अरविंद रामदास शामिल हैं.
वहीं, महगामा सीट से नामांकन करने वालों में भाजपा के अशोक कुमार, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मो. कामरान खान, निर्दलीय कृष्ण मोहन चौबे व मो. हारुन रशीद शामिल हैं. गोड्डा सीट के लिए 3 नेताओं ने नामांकन पत्र खरीदा. इनमें निर्दलीय श्याम सुंदर मिर्धा, मो. शाहिद रजा व रजनीश भारती शामिल हैं. वहीं, महगामा सीट के लिए चार लोगों निर्दलीय मो. खुर्शीद आलम, शंभू ठाकुर व पवन कुमार तुरी तथा विश्व शक्ति पार्टी के मो. तौकीर उसमानी ने नामांकन पत्र खरीदा.
यह भी पढ़ें : झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल समेत कई अधिकारियों का तबादला
Leave a Reply